PF सब्सक्राइबर घर बैठे इन चार तरीकों से चेक करें अपना पीएफ बैलेंस, जानें डिटेल

Smart News Team, Last updated: Mon, 26th Jul 2021, 6:33 PM IST
  • PF खाता धारक अब अपना EPFO बैलेंस आसानी से घर बैठे चेक कर सकते है. पीएफ बैलेंस चेक एसएमएस, उमंग ऐप मिस्ड कॉल और ऑनलाइन तरिके से चेक कर सकते है. PF बैलेंस कैसे चेक करे इसकी पूरी जानकरी नीचे दी हुई है.
PF सब्सक्राइबर घर बैठे इन चार तरीकों से चेक करें अपना पीएफ बैलेंस, जानें डिटेल

लखनऊ. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जुलाई के अंत तक अपने छह करोड़ ग्राहकों के लिए 8.5% कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) ब्याज क्रेडिट करने की संभावना है. वहीं पीएफ सब्सक्राइबर के लिए घर बैठे अपना पीएफ बैलेंस करने के चार अलग-अलग तरीकों से चेक कर सकते हैं. पीएफ बैलेंस चेक करने के एसएमएस, उमंग ऐप, मिस्ड कॉल और ऑनलाइन तरीके है. 

1. SMS: PF खाता धारक अपने मोबाइल पर EPFOHO UAN ENG मैसेज टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेजें. एसएमएस मिलने के बाद EPFO ​​भेजने वाले के पीएफ बैंक खाते के विवरण के साथ पीएफ बैलेंस की जानकारी भी भेज देगा. 

Share Bazar: SEBI ने बदले ये नियम, डिमेट अकाउंट होल्डर को भरना होगा ये फॉर्म

2. उमंग ऐप: यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (उमंग) ऐप खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें. इसके बाद, "कर्मचारी केंद्रित सेवाएं" पर क्लिक करें. उसके बाद "पासबुक देखें" विकल्प पर क्लिक करें. फिर, अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें. ओटीपी डालते ही ईपीएफ बैलेंस दिख जाएगा.

3. मिस्ड कॉल: इसके लिए पहले सुनिश्चित करें कि आपका यूएएन का एकाउंट के साथ केवाईसी हुआ हो. इसके बाद 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल दें. मिस्ड कॉल बाद पीएफ बैलेंस की जानकरी के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा. 

CBSE के 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी करने की तारीख का आज हो सकता है ऐलान

4. ऑनलाइन: वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं और "ई-पासबुक" पर क्लिक करें. यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें. फिर आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा जहां आपको अपनी सदस्य आईडी दर्ज करनी होगी. "सबमिट" पर क्लिक करें. जिसके बाद पीएफ बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें