ESIC Jobs : क्लर्क, स्टेनो समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए 15 फरवरी तक ऐसे करें आवेदन
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम ESIC ने हेड क्वार्टर, रीजनल और सब रीजनल ऑफिसेज के विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर, अपर डिवीजन क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर तैनाती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट esic.nic.in की मदद लेकर 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने विभिन्न विभागों में कई पदों पर तैनाती के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके जरिए नई दिल्ली स्थित ESIC हेड क्वार्टर, कई राज्यों के रीजनल ऑफिसेज और, कुछ एक सब रीजनल ऑफिस के विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर, अपर डिवीजन क्लर्क व मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर नियुक्त किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in से 15 जनवरी 2022 से आवेदन स्वीकार किया जा रहा है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ESIC द्वारा तय आखिरी तारीख 15 फरवरी 2022 से पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन भर कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 4315 रिक्त पदों पर सफल अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ESIC द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन 2022 को ध्यान से देख लें.
अपर डिवीज़न क्लर्क पद के लिए शैक्षिक योग्यता व आयुसीमा
शैक्षिक योग्यता
अपर डिवीज़न क्लर्क Upper Division Clerk/UDC पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष की स्नातक की डिग्री व अन्य ऑफिस सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज
आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष
स्टेनोग्राफर Steno पद के लिए शैक्षिक योग्यता व आयुसीमा
शैक्षिक योग्यता
स्टेनोग्राफर Steno पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या समकक्ष से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता साथ ही कौशल परीक्षण मानदंड: डिक्टेशन: 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट; ट्रांसक्रिप्शन (केवल कंप्यूटर पर): 50 मिनट (अंग्रेजी), 65 मिनट (हिंदी)
आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष
यूपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड, अगले 3 दिनों में इन जगहों पर सर्दी की बारिश के आसार
मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS पद के लिए शैक्षिक योग्यता व आयुसीमा
शैक्षिक योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या हाईस्कूल या समकक्ष पास
आयु सीमा: 18 वर्ष से 25 वर्ष
ऐसे करें ईएसआईसी भर्ती 2022 के लिएआवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in की मदद लेकर 15 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन सफलतापूर्वक प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ यानी रेफरेंस के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
ईएसआईसी भर्ती 2022 के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क 500/- रूपए लिया जा रहा है. आरक्षित वर्ग एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / पूर्व-एसएम / वि से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देंखे साथ ही साथ सभी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन के जरिए देख लें.
भर्ती प्रक्रिया में सफल 4315 अभ्यर्थियों को ESIC के दिल्ली हेड ऑफिस, कोलकाता, देहरादून, कानपुर, हैदराबाद, , जयपुर, चंडीगढ़, पुडुचेरी, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, मुंबई, इंदौर, त्रिशूर के आलावा बेंगलुरु, जम्मू, बद्दी, फरीदाबाद, अहमदाबाद, पणजी, नई दिल्ली, रायपुर, पटना, विजयवाड़ा, असम, अंबाला और केरल के रीजनल ऑफिसेज व एर्नाकुलम स्थित सब रीजनल ऑफिस के विभिन्न विभागों में खाली पदों पर नियुक्त किया जाना है.
अन्य खबरें
लखनऊ बासमंडी और नाका बाजार अब रविवार को रहेंगे बंद, व्यापार मंडल की मांग पर बदला दिन
गणतंत्र दिवस पर मेट्रो में सेल्फी लेकर जीतें इनाम, लखनऊ-कानपुर वाले ऐसे लें भाग