लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने फैसल खां लाला, कई नेता हुए शामिल
- यूपी से आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष फैसल खां लाला बने. बुधवार को फैसल लाला समेत 361 समर्थकों की लिस्ट प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह को सौंपी गई.
लखनऊ. यूपी के फैसल खां लाला आम आदमी पार्टी से प्रदेश उपाध्यक्ष बने. पूर्व कांग्रेस नेता को बुधवार की रात प्रदेश का उपाध्यक्ष चुना गया. वहीं गाजीपुर के रविंद्र नाथ त्रिपाठी को प्रदेश का सचिव बनाया गया है. आम आदमी पार्टी यूपी में बड़ी संख्या में कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता शामिल हो रहे हैं.
बुधवार को फैसल खां लाला अपने सर्मथकों समेत लखनऊ पहुंचे और वहां आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह के साथ पार्टी में शामिल होने वाले 361 समर्थकों की लिस्ट सौंपी. राज्यसभा सांसद संजय सिंब ने फैसल लाला और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
अन्य खबरें
UP: बेसिक शिक्षा में राज्य अध्यापक पुरस्कार लिस्ट जारी, 73 टीचर्स होंगे सम्मानित
लखनऊ: SBI आलमबाग ब्रांच का पूरा स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव, बैंक सील
लखनऊ में सरकार विरोधी ऑडियो वायरल, अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज
लखनऊ: कार से गए महिला समेत आधा दर्जन लोगों ने की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या