लाइव ब्लॉग

UP Exit Poll: एग्जिट पोल में BJP की यूपी में फिर वापसी, अखिलेश यादव को इतनी सीट

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: 07/03/2022 10:11 PM IST
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 एग्जिट पोल
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 एग्जिट पोल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का सोमवार को मतदान पूरा हो गया है. यूपी चुनाव के सातवें चरण के मतदान के बाद आज शाम को एग्जिट पोल जारी हो हो रहे हैं. इन एग्जिट पोलों के अनुसार प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

07/03/2022 09:46 PM IST

सपा गठबंधन को एबपी सी वोटर्स के एग्जिट पोल में अधिक सीट 

एबपी सी वोटर्स ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को बीजेपी गठबंधन को 228 से 244 सीटों पर जीतते दिखाया है. इसके साथ ही सपा गठबंधन को 132 से 148 सीट देते हुए बाकी एग्जिट पोल के अलावा सबसे अधिक सीट देते हुए दिखाया है.

07/03/2022 09:33 PM IST

एबपी सी वोटर्स के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी फिर बनाएगी बहुमत की सरकार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एबपी सी वोटर्स ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी की यूपी में फिर से वापसी करा दी है. यूपी में एबपी सी वोटर्स के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 228 से 244, सपा गठबंधन को 132 से 148, बसपा को 13 से 21 और अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जीतती हुई दिखाई हैं.

07/03/2022 09:08 PM IST

टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी की यूपी में फिर वापसी

यूपी चुनाव को लेकर टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में फिर से बीजेपी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाती हुई दिख रही है. टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 294 सीटें, सपा गठबंधन के खाते में 105 सीटें, बसपा को 2 और कांग्रेस व अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

07/03/2022 08:42 PM IST

इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 288-326 सीट

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 288-326, सपा गठबंधन को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य के खाते में 2-3 सीट जाती हुई दिख रही हैं.

07/03/2022 08:18 PM IST

आज तक-Axis My India के एग्जिट पोल के पहले चरण में बीजेपी गठबंधन को 49 सीट

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज तक-Axis My India के एग्जिट पोल के पहले चरण की 58 सीटों पर बीजेपी जीत रही है. आज तक-Axis My India के एग्जिट पोल में यूपी के पहले चरण की 58 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 49 सीट, सपा गठबंधन को 8, बीएसपी को एक और कांग्रेस का खाता नहीं खुलने का अनुमान है.

07/03/2022 08:07 PM IST

टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 225 सीट का अनुमान

यूपी चुनाव को लेकर एक और एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. टाइम्‍स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी गठबंधन को 225, सपा गठबंधन को 151, बसपा को 14 और कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया जा रहा है.

07/03/2022 07:55 PM IST

इंडिया न्यूज जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को फिर बहुमत

यूपी विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. इंडिया न्यूज जन की बात के एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी गठबंधन को 222 से 260 सीटें, सपा गठबंधन को 135-165 सीटें बसपा को 4 से 9 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं.

07/03/2022 07:11 PM IST

टीवी 9 एग्जिट पोल में बीजेपी को फिर बहुमत का अनुमान

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर टीवी 9 के एग्जिट पोल में बीजेपी फिर से बहुमत के साथ प्रदेश में आती दिख रही है. टीवी 9 के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 211 से 225, एसपी गठबंधन को 146 से 160, बसपा 14 से 24 कांग्रेस 4 से 6 सीट जीतती दिख रही है.

07/03/2022 07:07 PM IST

सीएनएन न्यूज 18 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 240 सीट

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज सात मार्च को जारी हो रहे एग्जिट पोल में सीएनएन न्यूज 18 के एग्जिट पोल बीजेपी गठबंधन को 240 सीट, सपा गठबंधन को 140, बसपा को 17 और अन्य को 6 सीट जीतती हुई दिखा रहा है.

07/03/2022 07:01 PM IST

रिपब्लिक उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी फिर बहुमत से बनाएगी सरकार

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रिपब्लिक उत्तर प्रदेश ने एग्जिट पोल जारी किए हैं. इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 240, सपा गठबंधन को 140, बसपा को 17 और कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.

07/03/2022 06:47 PM IST

यूपी चुनाव को लेकर रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी को इतनी सीट

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रिपबल्कि के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन-262-277, एसपी गठबंधन- 119-134, बीएसपी-07-15 और कांग्रेस को 03 से 08 सीटें मिलती दिख रही हैं.  रिपबल्कि के एग्जिट पोल से साफ है कि फिर से यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

07/03/2022 06:07 PM IST

इन जिलों में बीजेपी बसपा का नहीं खुलेगा खाता- ओपी राजभर

यूपी चुनाव के नतीजों से पहले ही सपा के सहयोगी दल सुभाषपा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर बड़े बड़े दावे कर रहे हैं. ओपी राजभर ने कहा है कि भाजपा और बसपा गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट नहीं जीतेगी.

07/03/2022 05:41 PM IST

यूपी सहित पांच राज्यों में आज मतदान होगा समाप्त

उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हुए. इन राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. आज सात मार्च को इन राज्यों को लेकर शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल सामने आ सकते हैं.

07/03/2022 05:08 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट 10 मार्च को होगा घोषित

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान हुआ. इस दौरान सभी पार्टियां दावा कर रही हैं कि उनकी सरकार बनेगी. हालांकि इस चुनाव में सपा और बीजेपी की साफ टक्कर दिख रही है. हालांकि इस बात का फैसला 10 मार्च को हो जाएगा कि यूपी की सत्ता किसके हाथ में होगी.

07/03/2022 04:30 PM IST

यूपी चुनाव 2022: आज 7 मार्च को शाम 6:30 बजे के बाद आएंगे एग्जिट पोल

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. अब इस वोटिंग के बाद माना जा रहा है कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल जारी किए जा सकते हैं.

07/03/2022 04:07 PM IST

यूपी चुनाव: तीन बजे तक प्रदेश में 47.18 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है. यूपी में शाम 3 बजे तक प्रदेश में 47.18 फीसदी मतदान हुआ है. अंतिम और सातवें चरण में यूपी के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग चल रही है.

07/03/2022 03:44 PM IST

यूपी चुनाव: वाराणसी में 3 बजे तक हुआ 43.76 प्रतिशत मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में हो रही वोटिंग में वाराणसी में शाम तीन बजे तक 43.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस दौरान जिले की सभी सीटों की बात करें तीन बजे तक 384 पिण्डरा 44.69%, 385 अजगरा 44.03%, 386 शिवपुर 46.1%, 387 रोहनिया 43.3%, 388 वाराणसी उत्तरी 42.52% और 389 वाराणसी दक्षिणी में 43.63% मतदान हुआ है.

07/03/2022 03:29 PM IST

यूपी चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने गाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम फिर से 5 साल एक ऐसी सरकार देंगे जो रोज़गार, विकास, समस्या का समाधान और उत्तर प्रदेश के अंदर कारोबार को बढ़ाने का कार्य करेगी.

07/03/2022 03:16 PM IST

वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश और उनकी पत्नी ने लाइन में लगकर किया मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग के दौरान वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश और उनकी पत्नी ने आम नागरिक की तरह लाइन में लगकर मतदान किया.

07/03/2022 02:55 PM IST

400 सीटों का सपना देखने वालों के सपने चूर-चूर होंगे: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 सीटों का सपना देखने वालों के सपने चूर-चूर होंगे. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष बौखलाया हुआ है, सपा का मतलब गुंडागर्दी,माफियाराज,अपराध और बीजेपी का मतलब सबका साथ सबका विकास.

07/03/2022 02:35 PM IST

दलितों के साथ भाजपा सरकार में अन्याय हुआ- स्वामी प्रसाद मौर्य

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ सपा में शामिल होने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान देते हुए कहा कि दलितों के साथ भाजपा सरकार में अन्याय हुआ है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता ने सपा का पूरा समर्थन किया है और भाजपा सरकार में मेरी अनुसनी की गई. भाजपा को 10 मार्च को जनता सबक सिखाएगी.

07/03/2022 02:20 PM IST

बीजेपी गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी: संजय निषाद

यूपी चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है कि बीजेपी गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी. यूपी चुनाव को लेकर संजय निषाद ने कहा कि हम 300 से अधिक सीटें जीत रहे हैं, पिछली सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है.

 

07/03/2022 02:02 PM IST

यूपी चुनाव 2022 के सातवें चरण में 1 बजे तक 35.51% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.51% मतदान हुआ.

07/03/2022 01:59 PM IST

UP Elections: वाराणसी में सरकारी कागजों में मृत युवक ने भी किया मतदान

वाराणसी के चौबेपुर के छितौनी गांव निवासी संतोष मूरत सिंह जिनका नाम अभिलेखों में मृत दिखाकर जमीन गांव के लोगों के नाम दर्ज करवा ली है. उन्होंने आज अपना मत दिया और कहा मई जिन्दा हूं यह प्रमाण भी है.

07/03/2022 01:46 PM IST

यूपी चुनाव में इन बूथों पर EVM खराब, देरी से शुरू हुआ मतदान

यूपी चुनाव में एवीएम के खराबी के चलते मतदान देरी से शुरू हुआ. जिसमें निजामाबाद, आजमगढ़ सदर, सगड़ी और अतरौलिया विधान सभा क्षेत्र के कई बूथ शामिल है. वोटिंग बंद होने के चलते बूथों पर वोटरों की काफी दूर तक लाइन लग गई थी.

07/03/2022 01:41 PM IST

वाराणसी में मतदाता सूचि फिंकवाने का आरोपी जवान चुनावी ड्यूटी से हटाया गया

यूपी के वाराणसी कैंट विधानसभा सीट के एक बूथ पर तैनात आईटीबीपी के उपनिरीक्षक को पोलिंग एजेंट की मतदाता लिस्ट फिंकवा देने के आरोप में चुनावी ड्यूटी से हटाया गया.

07/03/2022 01:30 PM IST

यूपी चुनाव के सातवे चरण में जनता से मतदान करने के लिए अखिलेश यादव का बयान

जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान करें .लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करें.पूर्वांचल को मजबूत करने के लिए वोट करें. जनता ने बुनियादी समस्याओं पर वोट किया .हर कार्यक्रम में हमें जनता का समर्थन मिला. बीजेपी से हर वर्ग के लोग परेशान हैं. यूपी की जनता सपा के साथ है . यूपी में रोजगार बड़ा मुद्दा है. बीजेपी ने किसान व युवाओं को धोखा दिया. यूपी में रोजगार बड़ा मुद्दा है . बीजेपी ने किसान व युवाओं को धोखा दिया. जमीन पर कहीं निवेश नहीं आया

07/03/2022 12:22 PM IST

यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ है. जिसमें से सबसे ज्यादा मऊ में मतदान हुआ है.

07/03/2022 12:15 PM IST

आजमगढ़ में वोट डालने एक बुजुर्ग अपनी पत्नी को लेकर ठेला पर पहुंचा

आजमगढ़ में वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग अपनी पत्नी को लेकर ठेला पर पहुंचा। बुजुर्ग ने इस दौरान कहा कि मुझे पीठ की समस्या है और मेरी पत्नी भी ठीक नहीं है, इसलिए, इस गाड़ी का इस्तेमाल किया। हमें कोई उम्मीद नहीं है। क्या 500, 1000 रुपये (राज्य द्वारा दिए गए) हमें ठीक कर सकते हैं?

07/03/2022 12:12 PM IST

वाराणसी में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने डाला वोट

वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उनका कहना है कि हर वोट मायने रखता है.

07/03/2022 12:03 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के Exit Polls के नतीजे शाम को

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल के नतीजे शाम को आने वाले है. वहीं आज यूपी चुनाव 2022 के अंतिम चरण का मतदान हो रहा है.

अन्य खबरें