CAA आंदोलन से चमकी उजमा परवीन हुईं ओवैसी के साथ, AIMIM से लड़ेंगी UP चुनाव

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 11:37 AM IST
  • लखनऊ में नागरिकता संधोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली सैयद उजमा परवीन असुदद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो गई हैं. कानपुर में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदद्दीन औवेसी ने उजमा परवीन को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
कोरोना संक्रमण के दौरान उजमा परवीन ने लोगों के घरों और मस्जिदों को सेनेटाइज किया था.

लखनऊ. राजधानी में नागरिकता संधोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली सैयद उजमा परवीन असुदद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सैयद उजमा परवीन आगामी विधानसभा चुनाव में असुदद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM की सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी. इस बीच AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदद्दीन औवेसी ने उजमा परवीन को कानपुर में पार्टी की सदस्यता दिलाई.

उजमा परवीन ने राजधानी लखनऊ की 171 पश्चिम विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है. नागरिकता संधोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली सैयद उजमा परवीन लखनऊ चौक की रहने वाली है. दरअसल, नागरिकता संधोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सैयद उजमा परवीन अपने बच्चों के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहीं थीं. इस वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी.

आरओ/एआरओ परीक्षा में गड़बड़ी के सबूत मिले, सुस्त जांच प्रक्रिया से छात्र निराश

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान उजमा परवीन ने लोगों के घरों और मस्जिदों को सेनेटाइज किया था. इस वजह से उसे काफी पहचान मिली. हालांकि सैयद उजमा परवीन घंटाघर पर झंडा फहराने के आरोप में नजरबंद भी की गई थी. बहरहाल, उसकी मांग है कि सीएए और एनआरसी कानून वापस लिया जाएं, वह इसी मांग के साथ चुनावी जंग में उतरेंगी. गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली सैयद उजमा परवीन असुदद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सैयद उजमा परवीन आगामी विधानसभा चुनाव में असुदद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM की सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी. बताते चलें कि नागरिकता संधोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली सैयद उजमा परवीन असुदद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो गई हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें