यूपी में तय समय से पहले मानसून की आहट से खिले किसानों के चेहरे

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 7:30 AM IST
  • यूपी में तय समय से पहले मानसून के दस्तक देने की संभावना से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. वे धान की रोपाई से संबंधित कामों में जुट गए हैं. प्रदेश में 12-13 जून को मानसून दस्तक दे सकता है.
किसानों ने धान की नर्सरी का काम शुरू कर दिया है (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समय से पहले मानसून के दस्तक देने की संभावना से किसानों के चेहरे आसमान में घने काले बादलों को देखकर खिल उठे हैं. तय समय से पहले मानसून आने की संभवाना को देखते हुए किसानों ने धान रोपाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार 20 जून के बाद मानसून की संभावना जताई गई थी, लेकिन गुरुवार को प्रदेश में कहीं हल्की बारिश तो कहीं भारी बारिश को देखते हुए लग रहा है कि मानसून को अपने तय समय से पहले दस्तक देगा.

धान की खेती करने में मानसूनी बारिश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. समय पर मानसून नहीं आने के कारण किसान मायूस हो जाते हैं और उन्हें धान की खेती करने में परेशानी होती है. मगर इस बार तय समय से पहले मानसूनी बारिश आने की संभावाना से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. वे धान की रोपाई कराने की तैयारी में जुट गए हैं. 

UP: 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश अलर्ट, अगले 48 घंटे में मानसून की दस्तक

प्रदेश में तमाम किसानों की धान की नर्सरी तैयार हो गई है. वहीं, मौसम को देखते हुए किसानों ने मजदूरों से बात करके अगले 3 से 4 दिनों में धान रोपाई से संबंधित काम शुरू करने का मन बना लिया है.

यूपी के 83 राजकय इंटर कॉलेजों में जल्द होगी नए प्रिंसिपलों की नियुक्ति, जानें

महाराजगंज के उप कृषि निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि लखनऊ की कृषि वैज्ञानिकों ने समय से पहले बारिश होने की संभावना जताई है. इसके चलते किसानों में मौसम के प्रति सक्रियता बढ़ गई है. तमाम किसान अगले तीन-चार दिनों में धान की रोपाई शुरू कर देंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें