कर्ज माफी और आय दोगुना का वायदा करने वाली BJP किसानों का अपमान कर रही:अखिलेश यादव
- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि किसानों को कर्ज माफी और आय दोगुना का वायदा करने वाली बीजेपी अब उनका अपमान कर रही है.

लखनऊ. किसानों के आंदोलन पर भाजपा को घेरते को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों का कर्ज माफी और आय दोगुना करने का वायदा करने वाली भाजपा अब उनका अपमान कर रही है. अखिलेश यादव ने ये बात शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में कही. सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों पर बीजेपी जैसा व्यवहार कर रही है, वैसा उनके साथ किसी ने नहीं हुआ.
सपा मुख्यालय में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद विजेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी लियाकत अली और बसपा के अब्दुल रईस अखिलेश यादव की उपस्थिति में सपा में शामिल हुए. इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर किसानों के साथ ऐसी व्यवहार किसी पार्टी ने नहीं किया. उन्होंने कहा, ये वही लोग हैं जिन्होंने किसानों से कहा था कि उनको कर्ज माफ करेंगे और ऐसी नीति लाएंगे जिससे किसानों की आय दुगनी हो जाएगी.
Treating farmers with such dereliction has never been done by any party except BJP. These are the same people who had told farmers that they'd not only waive loans but would bring in policies which would double farmers' income: Akhilesh Yadav, Samajwadi Party chief & former UP CM pic.twitter.com/qugHCMJnB2
— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2020
दो कांग्रेसी और बसपा का एक बड़ा नेता सपा में शामिल, अखिलेश बोले- सबका स्वागत है
सपा अध्यक्ष ने किसान आंदोलन पर कहा कि शांतिपूर्ण अहिंसात्मक प्रदर्शन करना लोकतंत्र में लोगों का संवैधानिक अधिकार है लेकिन भाजपा सरकार तो किसानों की बात सुनने की बजाय अपनी जिद पर अड़ी हुई है. अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों का ये उत्पीड़न भाजपा को भारी पड़ेगा.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों पर इतना अन्याय कभी नहीं हुआ।https://t.co/gPJPvRAxi0 pic.twitter.com/0pTpAqqweX
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 28, 2020
आजम खान के साथ इतना अन्याय हो रहा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते:अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश सरकार के लव जिहाद अध्यादेश पर अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा में समाजवादी पार्टी लव जिहाद कानून का जमकर विरोध करेगी. सपा किसान बिल का भी विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी कम से कम ऐसा कानून बना दे जो किसानों को उनका सही दाम दिला सके.
योगी सरकार का लव जिहाद पर अध्यादेश आज से यूपी में लागू, राज्यपाल ने दी मंजूरी
प्रेस काॅन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा से अच्छा और बड़ा झूठ कोई नहीं बोल सकता है. सोलर पैनल के बारे में मुख्यमंत्री को पता नहीं है और 10 हजार मेगावाट बिजली बढ़ाने का झूठा वायदा कर दिया है. उन्होंने यूपी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि गांवों में फ्री बिजली क्यों नहीं दी जा रही है?
अन्य खबरें
दो कांग्रेसी और बसपा का एक बड़ा नेता सपा में शामिल, अखिलेश बोले- सबका स्वागत है
आजम खान के साथ इतना अन्याय हो रहा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते:अखिलेश यादव
अखिलेश संग गठबंधन पर बोले शिवपाल, सम्मानजनक सीटें मिली तो साथ लड़ेंगे चुनाव
यह आक्रोश 2022 में परिवर्तन पर मुहर लगाएगा - अखिलेश यादव