NHAI टोल टैक्स चुराने के लिए फास्टैग के साथ ऐसे खेल रहे हैं यूपी में शातिर लोग
- सरकार ने 15 फरवरी 2021 से पूरे देश में टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. उत्तर प्रदेश में ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोग छोटी गाड़ी का फास्टैग बड़ी गाड़ियों पर लगाकर टोल प्लाजा से निकल रहे हैं.

लखनऊ. सरकार ने टोल प्लाजा पर लगे लंबे जाम से राहत देने के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया तो लोगों ने इसके महंगे चार्ज से बचने का जुगाड़ निकाल लिया है. उत्तर प्रदेश में टोल टैक्स से बचने के लिए हैरान करने वाला तरीका निकाल लिया है. दरअसल, टोल पार करने के लिए लोग बड़ी गाड़ियों पर छोटी गाड़ी का फास्टैग लगाकर निकल रहे हैं. जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है.
पत्रिका की खबर के अनुसार, नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) के अधिकारियों को जब इसकी जांच की तो वो भी हैरान रह गए. जांच में ये सामने आया कि टोल पार करने वाली गाड़ी दूसरी है और फास्टैग किसी और का लगा हुआ है. ये मामला उत्तर प्रदेश का है. सरकार को शक है कि ऐसा ही कुछ दूसरे राज्यों में भी हो रह होगा. अधिकारियों ने जांच को तेज कर दिया है.
प्रेमी से मिलने को लड़की ने कॉफी में नशीली गोलियां डालकर परिवार को पिलाई, फिर…
उत्तर प्रदेश में जो मामले सामने आए हैं उसमें बड़ी गाड़ी वाले छोटी गाड़ी का टैक्स लगाकर पार कर रहे हैं. ऐसे में लगभग 300 रुपए से 500 रुपए की टैक्स चोरी हो जाती है. जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. बता दें कि हर गाड़ी के लिए अलग शुल्क लिया जाता है. जैसे बस और ट्रक के लिए ज्यादा टैक्स लिया जाता है वहीं कार के लिए कम टैक्स होता है. ऐसे में शातिर लोग बड़ी गाड़ियों पर छोटी गाड़ियों का फास्टैग लगाकर घपला कर रहे हैं.
लखनऊ में N-95 मास्क के नाम पर ठगी, विदेशी कंपनियों को लगाया चूना, आरोपी अरेस्ट
सरकार ने पूरे देश के टोल प्लाजा को 15 फरवरी 2021 से कैशलेस कर दिया है. अब टोल प्लाजा से निकलने के लिए गाड़ियों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है. फास्टैग न लगवाने पर दोगुना चार्ज वसूला जाता है.
प्यार में मिला धोखा तो बन गया बेवफा चाय वाला, सिंगल लोगों को मिलती है छूट
अन्य खबरें
आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर नहीं है फास्टैग की व्यवस्था, जानें कब होगा शुरू
लखनऊ निगोहा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों ने किया हंगामा, नहीं लगा था फास्टैग
वाराणसीः डाफी टोल प्लाजा सोमवार से होगा कैशलेस, बिना फास्टैग के दोगुना चार्ज
आज रात से टोल पर कैशलेन बंद, फास्टैग से भुगतान न करने पर देना होगा दोगुना पैसा