तीन बच्चों का पिता करना चाहता था दूसरी शादी,पत्नी के विरोध करने पर डाला तेजाब

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Aug 2021, 9:39 AM IST
  • पहली पत्नी के रहते तीन बच्चों के पिता का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह दूसरी शादी करना चाहता था. पत्नी को ये बात पता चलने पर उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसपर तेजाब डाल दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन बच्चों के पिता ने डाला पत्नी पर तेजाब. फोटो साभार- हिन्दुस्तान

लखनऊ: शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता गोपी का दूसरी महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पत्नी रेनू को उसके इस कुकृत्य का पता चला तो वह विरोध करने लगी. पति और पत्नी के बीच खटास इतनी बढ़ गई कि मंगलवार रात दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. गुस्साए गोपी ने रेनू पर तेजाब फेंका और भाग गया. रेनू की चीख सुनकर पड़ोसी और मकान मालिक मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रेनू को अस्पताल में भर्ती कराया और गोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

2009 में दिल्ली की रहने वाली रेनू की शादी गोपी से हुई थी. रेनू के मुताबिक शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगेा. रेनू अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए पति की अत्याचार चुपचाप सहती रही. वक्त गुजरने के साथ रेनू तीन बच्चों की मां बन गई. रेनू के मुताबिक उन्हें परिचितों से पता चला कि गोपी का दूसरी महिला के साथ संबंध चल रहा है. गोपी के किसी और महिला के साथ नाजायज संबंध का रेनू विरोध करने लगी. इस बात पर गोपी ने रेनू से खूब झगड़ा किया. 

किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी योगी सरकार, बाढ़ में बर्बाद फसल का देगी मुआवजा

मंगलवार रात गोपी के नाजायज संबंध की बात पर रेनू और गोपी के बीच जोरदार झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान गुस्साए गोपी ने बाथरूम में रखी तेजाब की बोतल रेनू पर उछाल दिया. तेजाब से रेनू की गर्दन, पैर और हाथ बुरी तरह से झुलस गया. रेनू के मुताबिक गोपी का किसी महिला के साथ नाजायज संबंध चल रहा था और वह उससे शादी करने का मन बना लिया था. इंस्पेक्टर सुनील दुबे के मुताबिक रेनू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं आरोपी गोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

फ्लाइट से इन राज्यों में जाने की सोच रहें तो खास बातों का रखें ध्यान,ये हैं नियम

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें