लखनऊ के ऐशबाग में लगी भीषण आग, फटे सिलेंडर, धमाकों से मची चीख-पुकार
- लखनऊ के ऐशबाग में पास ईदगाह इलाके में झोपड़ियों में रविवार की देर रात आग लग गई. सिलेंडर फटने के धमाकों से लोगों में चीख-पुकार मच गई. आस-पास के इलाके के लोग भी घरों के बाहर आ गए.

लखनऊ. लखनऊ के ऐशबाग के पास झोपड़ियों में आग लग गई. रविवार की देर रात आग इती फैल गई कि झोपड़ियों में रखे सिलेंडर फटने लगे. आसपास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए. देर रात दमकल की गाड़ियों ने मशक्त से आग पर काबू पाया. झोपड़पट्टी में लोगों की चीख-पुकार मच गई. बाजारखाला पुलिस भी इलाके में लोगों की मदद के लिए जुटी रही.
ऐशबाग इलाके की झोपड़ियां और सामान सब राख हो गया लेकिन किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार दर्जन भर से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. लोगों के अनुसार देर रात एक झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगी थीं.
Lucknow: A fire broke out at Dhobi Ghat in Aishbagh late last night. Fire tenders reached at the spot and it was later doused. No injuries reported. pic.twitter.com/zQ4bYUD50P
— ANI UP (@ANINewsUP) October 12, 2020
स्थानीय लोगों ने पहले पानी डालकर खुद आग बुझाने की कोशिश भी की थी लेकिन आग को बेकाबू होता देख लोगों ने फायर कंट्रोल रूप को सूचित किया. पूरी बस्ती में आग से बचने के लिए भगदड़ मच गई थी. काफी देर तक दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश करता रहा.


_1602484591214.jpeg)

अन्य खबरें
हाथरस गैंगरेप: कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार इलाहाबाद HC में होगा पेश
आधार कार्ड अब ATM कार्ड की तरह, UIDAI ने ट्वीट कर बताया कैसे बनवाएं
मिशन शक्ति के तहत, महिला सुरक्षा को बनाएं जनांदोलन: UP सीएम योगी आदित्यनाथ
सचिवालय में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, STF ने ठगों को ऐसे किया अरेस्ट