दिवाली पर UP रोडवेज के कर्मियों को तोहफा, 10 दिन काम करने पर मिलेगा भत्ता
- दीपावली पर 10 दिनों तक काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता देने का फैसला किया गया. 50 हजार कर्मियों के लिए पैसे तय कर दिए गए.

लखनऊ. दीपावली पर उत्तर प्रदेश के रोडवेज कर्मियों को भत्ता का तोहफा मिलने जा रहा है. जिसके अनुसार अगर आप दस दिनों तक दीपावली में ड्यूटी करते हैं तो उसके लिए अलग से भत्ता मिलेगा. रोडवेज के 50 हजार कर्मियों को दी जाने वाले पैसे को तय किया जा चुका है.
इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने कहा कि प्रोत्साहन योजना 12 से 21 नवंबर के बीच लागू रहेगी. इस दौरन शर्तों के मुताबिक बस संचालन करने वाले संविदा और नियमित कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई है. जिसमें हर प्रकार के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को शामिल किया गया है.
योगी सरकार ने दिया दीवाली पर आंगनबाड़ी की 1.64 करोड़ लाभार्थियों को तोहफा
दीपावली के 10 दिनों में काम करने के लिए प्रोत्सान राशि के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं. जिसमें कहा गया है कि सविंदा चालक परिचालक 10 दिन ड्यूटी करते हैं तो हर रोज 350 रुपए के आधार पर 3,500 रुपए मिलेंगे. संविदा चालक परिचालक ज्यादा किमी. बस चलाते हैं तो उन्हें हर रोज 400 रुपए के आधार पर 4000 रुपए मिलेंगे. अगर संविदा चालक परिचालक तय किमी. से ज्यादा बस चलाते हैं तो हर किलोमीटर के लिए 55 पैसे का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान "आम आदमी की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण
इसमें कहा गया है कि 10 दिन ड्यूटी करने वाले कार्यशाला कर्मियों को 1200 और 9 दिन की ड्यूटी पर 1000 रुपए मिलेंगे. 10 हजार रुपए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मिलेंगे और बेहतर काम करने वाले कर्मियों को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा 5 हजार रुपए प्रति बस स्टेशन पर तैनात किए गए कर्मियों और पर्यवेक्षक को दिया जाएगा.
अन्य खबरें
योगी सरकार ने दिया दीवाली पर आंगनबाड़ी की 1.64 करोड़ लाभार्थियों को तोहफा
सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान "आम आदमी की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण
अयोध्या दीपोत्सव में वर्चुअली होगा दीप प्रज्वलन, योगी सरकार ने बनाया पोर्टल
IRCTC ने ट्रेन टिकट की बुकिंग का नया नियम किया जारी, 30 मिनट पहले सीट होगी बुक