लखनऊ सन अस्पताल के संचालक पर FIR दर्ज, ऑक्सीजन होने के बावजूद फैलाई अफवाह
- लखनऊ के सन अस्पताल के संचालक पर एफआईआर दर्ज की गई. अस्पताल प्रशासन ने सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की कमी बताकर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने का नोटिस लगाया था. जिसके बाद जांच में सामने आया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं थी वह भय का माहौल बनाकर अधिक मात्रा में भंडारण करने के प्रयास में थे.

लखनऊ. लखनऊ के सन अस्पताल के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और बेड होने के बावजूद मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा था. वहीं अस्पताल के प्रशासन ने सोशल मीडिया पर 3 मई को एक नोटिस पोस्ट किया जिसमें हॉस्पिटल में भर्ती जो मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती करने को कहा गया. वहीं इसका कारण अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को बताया. अस्पताल में 25 कोविड मरीज भर्ती थे जिनमें से 20 ऑक्सीजन स्पोर्ट पर थे. ऐसे में मरीजों के परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया.
जिला प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की गई तो पाया गया कि अस्पताल के पास 8 ऑक्सीजन के जंबो सिलेंडर, 2 बी टाइप सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद हैं. जो उस वक्त भर्ती मरीजों के पर्याप्त थी. इसी के साथ अस्पताल को पर्याप्त ऑक्सीजन की सप्लाई भी हो रही थी. वहीं अस्पताल के इस तरह से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से लोगों में भय की स्थिति पैदा हो गई. वह ऑक्सीजन के लिए भागादौड़ी में लग गए.
महिला अपराध फिर बढ़ा! हर दिन मिल रही लड़कियों की लाशें, पुलिस के हाथ सबूत नहीं
अस्पताल पर दर्ज एफआईआर के अनुसार इस तरह की स्थिति पैदा करके अस्पताल ने अधिक से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का भंडारण करने की कोशिश की जो एक अपराध की श्रेणी में आता है. इसी के साथ जांच में जिला प्रशासन ने पाया कि बिना कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए मरीजों नॉन कोविड मरीजों को कोविड मरीजों के बीच भेजा जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल के साफ-साफ उल्ल्ंघन के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सन अस्पताल पर केस दर्ज किया है.
शरीर में 64 लाख का सोना छिपा कर पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, कस्टम ने किए दो गिरफ्तार
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
महिला अपराध फिर बढ़ा! हर दिन मिल रही लड़कियों की लाशें, पुलिस के हाथ सबूत नहीं
शरीर में 64 लाख का सोना छिपा कर पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, कस्टम ने किए दो गिरफ्तार