शरजील उस्मानी पर लखनऊ में भी दर्ज केस, एल्गार परिषद में दिया था विवादित बयान
- शरजील उस्मानी पर लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में महाराष्ट्र के पुणे के एल्गार परिषद में हिन्दू समाज पर विवादित बयान देने पर एफआईआर दर्ज हुई.
_1612427375430_1612427386743.jpg)
लखनऊ. अलीगढ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के खिलाफ पुणे के बाद अब लखनऊ के हजरतगनज थाने में मुकदमा दर्ज किय गया है. ये मुकदमा सरजीत के ऊपर महाराष्ट्र के पुणे में एल्गार परिषद में भड़काऊ और विवादित बयान के आरोप में दर्ज किया गया है. जानकरी के अनुसार शरजील के ऊपर हजरतगंज पुलिस थाने में एफआईआर कृष्ण नगर के निवासी अनुराग सिंह ने दर्ज कराई है.
आपको बता दे कि पुणे के एल्गार परिषद में शरजील उस्मानी ने हिन्दू समाज कि आलोचना करते हुए कहा था कि आज का हिन्दू समाज हिंदुस्तान में पूरी तरह से सड़ चूका है. साथ ही बढ़ी मॉब लिचिंग को लेकर भी बयान दिया था. जिसके बाद से उनपर भारत और हिन्दू समाज के खिलाफ भड़काने और उकसाने का आरोप लगया गया है. जिसके लिए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट केर लिखा है कि वह किसी भी राज्य में शरजील को गिरफ्तार करेंगे. चाहे वह यूपी, बिहार, गुजरात में हो.
घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, 25 रुपए महंगा हुआ, नए रेट्स आज से होंगे लागू
वहीं महाराष्ट्र में विपक्षी भाजपा ने शरजील उस्मानी की गिरफ्तारी की है ,उनका कहना है की सरजीत ने हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाए ठेस पहुंचाया है इसलिए उसपर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही एल्गार परिषद के एक आयोजक ने सरजीत के ऊपर अपने भाषण के जरिए कई धार्मिक समूहों के बिच शत्रुता बढ़ाने वाला बयान दिया है. वहीं शरजील सीएए प्रोटेस्ट में अहम भूमिका में भी नजर आ चुके है.
प्रदेश की जनता को अब बाढ़ से परेशान होने की जरूरत नहीं- सीएम योगी
अन्य खबरें
लखनऊ : बच्चों की मदद से मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाशों गिरफ्तार
लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी
PM मोदी के भाई लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे, अनशन की दी चेतावनी, जानें वजह
लखनऊ नगर निगम के कचरा वाहन खरीदने में हुआ घोटाला, ज्यादा पैसे देकर खरीदे गए