तालिबान से भगवान वाल्मीकि की तुलना पर मुनव्वर राणा के खिलाफ थाने में तहरीर
- शायर मुनव्वर राना एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. शायर मुनव्वर राना ने तालिबान की तुलना भगवान वाल्मीकि से की है. वाल्मीकि समाज ने मुनव्वर राना के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी है.
लखनऊ. देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना की भगवान वाल्मीकि पर टिप्पणी से हंगामा खड़ा हो गया है. उन्होंने इस बार विवादित बयान देते हुए भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबान से कर डाली. जिस कारण देश के वाल्मीकि समाज ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. वाल्मीकि समाज के लोगों ने शायर मुनव्वर राना पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है. वाल्मीकि समाज के नेता पीएल भारती ने मुनव्वर राना के खिलाफ लखनऊ के थाना हजरतगंज में तहरीर दी है.
मां पर बेहतरीन शायरी लिखने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना आजकल अपने विवादों के लिए जाने जाते हैं. मुनव्वर राना ने मां पर शायरी लिखते हुए शब्दों को बड़े ही शानदार तरीके से पिरोया है. एक वक्त तक मां पर उनकी शायरी और प्यार के लिए देश का हर तबका वाह-वाह करता था. लेकिन पिछले कुछ समय से मुनव्वर राना के विवादित बयानों के कारण उनकी खूब फजीहत हो रही है. ताजा मामला भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने का है. मुनव्वर राना ने कहा है कि 'तालिबान आतंकी हैं पर उतने ही आतंकी हैं जितने रामायण लिखने वाले वाल्मीकि'. मुनव्वर राना की इस टिप्पणी के बाद देशभर में हंगामा मच गया है. वाल्मीकि समाज ने मुनव्वर राना पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है.
UP अनलॉक: CM योगी ने रविवार वीकेंड लॉकडाउन हटाया, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी
वाल्मीकि समाज के नेता पीएल भारती ने मुनव्वर राना के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है. उनके खिलाफ धार्मिक आस्था पर हमला व अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के तहत तहरीर दी गई है. उन्होंने कहा है कि भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबान से कर देश के करोड़ों दलितों का अपमान किया है. और हिन्दू आस्था को चोट पहुंचाई है. आपको बता दे की शायर मुनव्वर राना इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं. जस कारण पहले भी लोगों का गुस्सा मुनव्वर रना पर फूटा है.
अन्य खबरें
लखनऊ से ट्रॉली बैग में शराब छिपाकर पहुंचे मुजफ्फरपुर, एक्साइस टीम ने 3 को पकड़ा
लखनऊ एयरपोर्ट पर लगी रैपिड PCR मशीनें, हवाई सफर से पहले होगी यात्रियों की कोरोना
इंटरनेशनल प्लेयर को सीधे DSP की नौकरी, लखनऊ में कुश्ती अकादमी: CM योगी
लखनऊ की सड़कों पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, नशे में टल्ली होकर किया हंगामा