Lucknow: होटल में एस्कॉर्ट सर्विस के लिए मांगी लड़की, मना करने पर महिला मैनेजर से की छेड़खानी

Uttam Kumar, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 6:08 PM IST
  •  लखनऊ के एक होटल में अजीब वाक्य सामने आया है. होटल में रुकने आए चार युवकों ने मैनेजर से 'एस्कॉर्ट सर्विस' के लिए लड़की मांगी. महिला मैनेजर द्वारा मना करने पर चारों युवक नशे में धुत में मैनेजर के साथ गाली-गलौज, मारपीट और छेड़छाड़ की. इस संबंध में महिला ने थाने में केस दर्ज करवाया है.
लखनऊ महिला महिला होटल मैनेजर से छेड़खानी. (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ से अजीब मामला सामने आया है. नए साल के जश्न मनाने के लिए होटल में ठरे युवक ने 'एस्कॉर्ट सर्विस' के लिए लड़की की मांग की. महिला मैनेजर द्वारा मना करने पर चारों युवक मैनेजर के साथ ही छेड़खानी शुरू कर दी. चारों युवक ने नशे के धुत में महिला मैनेजर के साथ गाली – गलौज और मारपीट भी किया. पीडिता ने थाने में केस दर्ज करवाया दिया है. घटना 31 दिसंबर की है. 

पीडिता होटल मैनेजर के अनुसार 31 दिसंबर को शाम करीब 7:50 बजे चार युवक  राजन सोनकर, राहुल जायसवाल, चंदन और एक अज्ञात ने उसके होटल में ठहरने आए थे. चारों ने पहले शराब पी और फिर होटल के कर्मचारियों से एस्कॉर्ट सेवाओं के लिए लड़की की डिमांड की. होटल के कर्मचारियों ने इसके लिए मना कर दिया. जिसके बाद शिकायतकर्ता के मुताबिक होटल के कर्मचारियों ने युवकों को एस्कॉर्ट सेवा देने से इंकार किया.

लखनऊ: सरेराह युवती को पीटने का वीडियो वायरल, तमाशबीन बने रहे लोग

कर्मचारी द्वार इंकार करने पर  वे चारों भड़क गए और कर्मचारियों से गाली गलौज शुरू कर दी. जिसकी सूचना उन्होंने मैनेजर को दिया. पीड़िता होटल मैनेजर के अनुसार चारों युवकों ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया. घटना के बाद वह फरार हो गए. मैनेजर ने आगे बताया कि 2 जनवरी को युवक कुछ साथियों के साथ फिर लौटा और एक कर्मचारी पर हमला कर दिया, जिससे सिर में चोट लग गई है. एडीसीपी कासिम आबिदी के अनुसार आरोपियों पर संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना की जांच की जा रही है. सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें