नहीं जलेंगे दीपावली पर पटाखे, डिजिटल-लेजर तकनीक के उपयोग पर योगी सरकार का जोर
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आतिशबाजी (फायर क्रेकर्स) की बिक्री व प्रयोग पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ( एनजीटी ) के आदेश का तत्काल पालन करने एवं दीपावली के लिए डिजिटल-लेजर आदि की नई तकनीक का प्रयोग करने को बढ़ावा दिये जाने के निर्देश जारी किए हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आतिशबाजी (फायर क्रेकर्स) की बिक्री व प्रयोग पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ( एनजीटी ) के आदेश का तत्काल पालन करने एवं दीपावली के लिए डिजिटल-लेजर आदि की नई तकनीक का प्रयोग करने को बढ़ावा दिये जाने के निर्देश जारी किए हैं. मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस महानिरीक्षक-पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र, जिला मजिस्ट्रेट, जनपदीय पुलिस उपमहानिरीक्षक-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए एनजीटी के आदेश का अनुपालन किये जाने के निर्देश दिए हैं.
NGT आदेश के बाद पटाखों पर प्रशासन सख्त, जानें किस शहर में कब चला सकेंगे पटाखें
जारी शासनादेश के अनुसार न्यायालय द्वारा प्रदेश के जिन जनपदों के एयर क्वालिटी इन्डेक्स (एक्यूआई) का उल्लेख किया गया है. उनमें क्रमशः मुजफ्फरनगर (खराब), आगरा, वाराणसी, मेरठ व हापुड़ (बहुत खराब) तथा गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा, बागपत तथा बुलन्दशहर (गंभीर) लिस्ट में है. एनजीटी के आदेश का पालन करते हुये इन जनपदों में दीपावली को मनाने के लिए डिजिटल-लेजर आदि की नई तकनीक का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.
शासन द्वारा जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जिन जनपदों में एक्यूआई माडरेट या उससे बेहतर है,केवल ग्रीन क्रैकर्स बेचे जाएं. एनजीटी के वर्तमान एवं पूर्व के निर्देशों का पालन करते हुये इनको बेचा किया जायेगा. इन जनपदों में दीपावली को मनाने के लिए ग्रीन क्रैकर व डिजिटल-लेजर आदि की नई तकनीकी के प्रयोग को आम जन में प्रोत्साहित किया जाए.
अन्य खबरें
लखनऊ विकास प्राधिकरण की 95603 फाइलें स्कैनिंग कंपनी ने दबाई, LDA ने FIR कराई
9 नवंबर: लखनऊ आगरा वाराणसी कानपुर मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल