इफको ने नैनो यूरिया तरल का व्यावसायिक उत्पादन किया शुरू, किसानों को भेजी पहली खेप

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Jun 2021, 8:28 PM IST
  • इफको ने नैनो यूरिया तरल का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है. जिसकी पहली खेप को पर्यावरण दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के किसानों को भेजा गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि यह उर्वरक पर्यावरण हितैसी है.
इफको ने नैनो यूरिया तरल का व्यावसायिक उत्पादन किया शुरू

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड यानी इफको ने अपने नए और अनोखे उर्वरक नैनो यूरिया तरल को यूपी के किसानों को उपयोग के लिए भेजा है. इफको ने ये यूरिया पर्यावरण के मौके पर यूपी के किसानों को भेजा है. बताया जा रहा है कि यह दुनिया मे पहली बाद तैयार किया गया है. जिसे इफको ने अपने गुजरात के कलोल स्थित नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में विकसित किया है. इसके बारे में इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने 31 मई को नई दिल्ली में सभी के सामने पेश किया था. 

इसके बारे में इफको के उपाध्यक्ष श्री दिलीप संघाणी ने बताया कि आज के समय में.जरूरत है कि हम पर्यावरण, मृदा, वायु और जल को बिना नुकसान पहुंचाए बिना आने वाली पीढ़ियों के लिए खाद्य सुरक्षा विकसित की जाए. साथ ही यह भी बताया कि यह खाद पूरी तरह पर्यावरण हितैसी है. इसके प्रयोग से पर्यावरण और जलवायु में परिवर्तन को कम किया जा सकता है.

UP अनलॉक: अब सिर्फ लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, सहारनपुर में कोरोना कर्फ्यू 

इफको ने अपने नए और अनोखे उर्वरक नैनो यूरिया तरल को यूपी के किसानों को उपयोग के लिए भेजा.

साथ ही बताया कि यह नैनो यूरिया तरल पर्यावरण हितैषी के साथ ही उच्च पोषक तत्व उपयोग क्षमता वाला एक अनोखा उर्वरक है. जो इस समय हो रहे प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग कम करने की दिशा में काम करता है. साथ ही यह मृदा, वायु इन जल निकायों को दूषित नहीं करता है.  

इस यूरिया का आकार लगभग 30 नैनोमीटर है. वहीं यह अन्य यूरिया के मुकाबले क्षेत्र एयर आयतन में करीब 10 हजार गुना अधिक है. अति सूक्ष्म होने के कारण इनका छिड़काव करने पर पत्तियां तुरन्त इसे सोंख लेती है. साथ ही पौधे में जहां पर नाइट्रोजन की सुविधा होती है वहां पर पहुंचकर सन्तुलित मात्रा में पोषक तत्व प्रदान करती है. आपको बता दें कि साल 2020-21 के दौरान यूरिया की खपत 35 मिलियन मीट्रिक टन तक रही है.

यूपी चुनाव: भाजपा विधायकों का बनेगा रिपोर्ट कार्ड, ऐसे मिलेगा 2022 में MLA टिकट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें