राजधानी लखनऊ में अभी भी पांच लाख लोगों को नहीं लगी वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग चलाएगा अभियान

Indrajeet kumar, Last updated: Tue, 23rd Nov 2021, 9:07 AM IST
  • राजधानी लखनऊ में अब तक पांच लाख लोगों को कोरोना का टीका नहीं लग पाया है. राजधानी में अब तक 4921946 लोगों को डोज लग चुकी है. जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग छूटे हुए लोगों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाएगा.
लखनऊ में अभी भी पांच लाख लोगों को नहीं लगी वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग चलाएगा अभियान

लखनऊ. यूपी के राजधानी के करीब पांच लाख लोगों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लग पाया है. जबकि 15 लाख लोग अब तक दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंचे हैं. राजधानी में अब तक 4921946 डोज लग चुकी है जो कि प्रदेश में अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी और ग्रामीण इलाकों में अनुमानित 37,44,136 लोगों के मुकाबले 32,22,632 को पहली डोज व 1721192 को दूसरी डोज लग चुकी है. स्वास्थ्य विभाग अब छूटे हुए इलाकों में घर-घर दस्तक अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगाएगा. इसके लिए सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है.साथ ही गांव स्तर पर टीकाकरण वैन के जरिए लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है. 

सोमवार को प्रेसवार्ता में नोडल अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर जिन इलाकों में ज्यादा लोग टीकाकरण से वंचित हैं, वहां  विशेष अभियान शुरू किया गया है. गांव स्तर पर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक कर के टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों की मांग के अनुसार टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. नोडल अधिकारी ने कहा कि यदि किसी के घर में कोई बुजुर्ग या दिव्यांग टीकाकरण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर वैक्सीन लगाने जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल वैक्सीन वैन अब ऐसे लोगों के घर तक जाकर टीकाकरण करेगी. लोग सीएमओ कार्यालय के नंबर 0522-4523000 पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग टीकाकरण केन्द्र पर जाने पर सक्षम हैं वे केन्द्र पर जाकर टीका लगवाएं.

लखनऊ: तीन जीका संक्रमितों ने घर पर इलाज कराकर दी वायरस को मात

टीकाकरण आंकड़ा

कुल टीकाकारण-4943824

पहली डोज-3222632

दूसरी डोज-1721192

पुरुष-2687277

महिला-2254334

थर्ड जेंडर-2243

18 से 44 साल-3169581

45 से 60-1148525

60 साल से ज्यादा उम्र -60625717

1. हेल्थ केयर वर्कर्स - 97.50 प्रतिशतको पहली और 93 प्रतिशत को दोनों डोज

2. फ्रंट लाइन वर्कर्स - 99.80 प्रतिशत को पहली और 91.3 प्रतिशत को दोनों डोज

3. 45-60 वर्ष तक - 92.4 प्रतिशत को पहली और 55.3 प्रतिशत को दोनों डोज

4. 60 वर्ष से ऊपर - 78.8 प्रतिशत को पहली और 51.1 प्रतिशत को दोनों डोज

5. 18 वर्ष से ऊपर - 79.6 प्रतिशत को पहली और 36.5 प्रतिशत को दोनों डोज

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें