बच्चा तस्कर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने 12 बच्चों को कराया मुक्त
- हाल में चिनहट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर 12 बच्चों की तस्करी का भांडा फोड़ किया है. इस बच्चों को तस्करी करते पानीपत लेजाया जा रहा था. वहीं इस गिरोह के पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस पांचों आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी के साथ-साथ कई और संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

हाल में चिनहट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर बुधवार को बच्चा तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. ये गिरहो 12 बच्चों की तस्करी कर उनको पानीपत ले जाए जा रहे थे, जिनको पुलिस और क्राइम ब्रांच वालों ने मुक्त करा लिया है. साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस सभी से गिरोह में शामिल बाकी लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
इसके अलावा इस पांचों आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी के साथ-साथ कई और संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी ने इस बारे में बताया कि उनको बच्चों की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा फैजाबाद रोड स्थित इन्दिरानहर के पास चेकिंग लगाई गई थी, जिसमें बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस को रोका गया और बस की पड़ताल करने पर पता चला कि बस में से 12 बच्चे है, जिनकी तस्करी कर उनको पानीपत लेजाया जा रहा था.
15 सालों में हो चुकी 1710 बैठकें, एलडीए और किसानों के बीच नहीं हुआ समझौता
इसके अलावा एडीसीपी के मुताबिक तस्करी में पूर्णिया जलालगढ़ निवासी राहिल, मझगवां निवासी गुलफराज, मो. नश्तक, शाकिर आलम और मो. शहनवाज को गिरफ्तार किया गया है. वहीं तस्करों के चंगुल से मुक्त हुए बच्चों ने बताया कि राहिल और उसके साथियों ने हरियाणा के पानीपत स्थित फैक्ट्री में काम दिलाने का भरोसा दिया था. इतना ही नहीं रिहा कराए गए बच्चों की उम्र 13 से 17 साल के बीच बताई जा रही है. साथ ही सभी बच्चों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है और साथ ही उनके परिवार को भी सूचना दी गई है.
बेरोजगारी पर मायावती बोलीं- देश में ऐसी स्थिति के लिए BJP और कांग्रेस जिम्मेदार
अन्य खबरें
गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद फिर उठाई संजय निषाद ने डिप्टी सीएम पद की मांग
15 सालों में हो चुकी 1710 बैठकें, एलडीए और किसानों के बीच नहीं हुआ समझौता
बेरोजगारी पर मायावती बोलीं- देश में ऐसी स्थिति के लिए BJP और कांग्रेस जिम्मेदार
25 हजार इनामी शोएब गिरफ्तार, मुख्तार अंसारी एंबुलेंस पेशी मामले में था शामिल