लखनऊ में आज से खुलेंगी शराब की दुकान, कोरोना गाइडलाइन के साथ जानें खुलने का समय

Smart News Team, Last updated: Thu, 13th May 2021, 10:14 AM IST
लखनऊ शहर के जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा के अनुसार आज से सभी शराब विक्रेता अपनी शराब की दुकान सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खोल सकेंगे. साथ ही सभी शराब विक्रेताओं को कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन करना होगा.
शराब लेने के लिए शराब की दुकान पर खड़े लोग. (प्रतीकात्मक चित्र)

लखनऊ : लखनऊ शहर के शराब विक्रेता आज से सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की बिक्री कर सकते हैं.  शराब बिक्री करने वाले विक्रेताओं को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. लखनऊ शहर में शराब दुकानें फिर से खोलने की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने दिया. हाल में ही शराब के कारोबारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र के माध्यम से शराब की दुकानों को लॉकडाउन में भी खोलने की मांग की थी. जिस पर उत्तर प्रदेश के शासन ने विचार विमर्श करते हुए. शराब विक्रेताओं को लॉकडाउन में दुकान खोलने की अनुमति दे दी है.

फिलहाल शराब के मॉडल शॉप को खोलने की इजाजत नहीं है. लॉकडाउन में शराब की दुकान फिर से खुल जाने की वजह से शराब कारोबारियों में काफी खुशी का माहौल है. शराब बेचने वाले व्यापारियों के वेलफेयर एसोसिएशन उपाध्यक्ष और अन्य सदस्य लखनऊ में आबकारी विभाग द्वारा शहर में शराब की दुकानें फिर से खोलने के निर्णय का स्वागत करती है. हाल में ही लखनऊ के कई शराब विक्रेताओं ने कहा था कि प्रदेश में लॉक डाउन लगने की वजह से बंद शराब की दुकानों के न खुलने से रोज करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा था. 

कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, डिटेल में पढ़ें कैसे करें बचाव

यह नुकसान शराब व्यापारियों सहित अप्रत्यक्ष रूप से सरकार को भी पड़ रहा था. आबकारी विभाग द्वारा दिए गए नए आदेश से शहर के शराब विक्रेता और शराब पीने वाले लोग इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. वही आबकारी विभाग से उलट खबर ये आ रही है कि लखनऊ शहर के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अभी तक शराब की दुकानें वापस होने का कोई भी आदेश जारी नहीं किया है. जो शराब व्यवसायियों को असमंजस की स्थिति में डाल रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें