लखनऊ जू में सांप के जोड़े को मिला कंबल, कड़ाके की सर्दी में जानवरों के लिए अलाव का इंतजाम
- लखनऊ में बढ़ती ठंड में जानवरों को बचाने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन लगातार व्यवस्था कर रहा है. जानवरों के शरीर में गर्मी बना रखने के लिए उनके भोजन की मात्रा 25 फीसदी तक बढ़ा दी है. वहीं, उनके बाड़ों में पुआल व अलाव की व्यवस्था भी की गई है. कई जानवरों को प्रोटीन व विटामिन के सप्लीमेंट दिए जा रहे हैं.
लखनऊ. दिसंबर बीतने के साथ प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ठंड से इंसानों के साथ जानवरों को भी ठंड से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में कई उपाय करे जा रहे हैं. राजधानी में कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जानवरों के लिए उनके बाड़े में पुआल की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही उनके बाड़ों में अलाव भी लगाया जा रहा है ताकि उनको ठंड न लगे.
खादी आश्रम के कंबल ओढ़ रहे जैसन जेसिका समेत कई जानवर
जू में ठंड से बचाने के लिए कई जानवर खादी आश्रम के कंबलों का उपयोग कर रहे हैं. बाड़ों में शेर जेसिका जैसन समेत कई जानवरों के बाड़े में खादी आश्रम के कंबल रखे जा रहे हैं ताकि उनको ठंड से बचाया जा सके.
UP Petrol Diesel rate : 22 दिसंबर को लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी में नहीं बढ़े तेल के दाम
बढ़ाई डाईट व इम्यूनिटी सप्लीमेंट
जू के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि जू में गीता, जय, वसुंधरा व पृथ्वी को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फूड सप्लीमेंट दिए जा रहे हैं ताकि उनमें प्रोटीन व विटामिन की कोई कमी न हो. साथ ही कई जानवरों के बाड़े में पुआल व अलाव की भी व्यवस्था की गई है ताकि वो ठंड से बच सके.
खुराक में की 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी
जू में जानवरों की खुराक भी बढ़ाई गई है ताकि उनके शरीर में गर्मी बनी रहे. इसके लिए कई जानवरों के डाइट प्लान को पूरी तरह से बदल दिया गया है. चिड़िया और भालू की खुराक में अंडों की मात्रा करीब बढ़ा दी है. इसके साथ उनके के भोजन में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी भी की गई है. जानवरों को पहले के मुकाबले मांस भी अधिक दिया जा रहा है.
Viral Video: नकल में मुन्नाभाई का भी बाप निकला ये शख्स, जुगाड़ देख IPS भी रह गए दंग
जू के निदेशक ने बताया कि जानवरों विशेषकर वो जानवर जो अन्य जानवरों की अपेक्षा कमजोर हैं उनके लिए पुआल लगाया जा रहा है. साथ ही कर्मचारियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है. जो जानवरों का ध्यान रखते है.
अन्य खबरें
खुशखबरी! इलाहाबाद हाइकोर्ट का निर्देश जल्द भरें जाएं मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के पद
असली के बीच नकली नोट छुपाकर ऐसे चलाता था फेक करेंसी, 77 लाख फर्जी नोटों के साथ अरेस्ट
सपा नेताओं, व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों का घपला मिला: आयकर विभाग
बातूनी ब्वॉयफ्रेंड को चुप कराने के लिए गर्लफ्रेंड ने उठाया ऐसा कदम, जानकर रूह कांप जाएगी