राम मनोहर लोहिया University में विदेशी छात्रों को भारतीय संस्कृति का होगा ज्ञान
- यूपी के लखनऊ स्थित डा.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में कानून की पढ़ाई के साथ ही संस्कार की पाठशाला भी लगाई जाएगी. पहली बार नौ शोधार्थियों समेत 35 विदेशी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति व संस्कार का जदिया जाएगा. दरअसल पहली बार विदेशी विद्यार्थियों ने यहां पढ़ाई के लिए आवेदन किया है.

यूपी के लखनऊ स्थित डा.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में कानून की पढ़ाई के साथ ही संस्कार की पाठशाला भी लगाई जाएगी. पहली बार नौ शोधार्थियों समेत 35 विदेशी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति व संस्कार का जदिया जाएगा. दरअसल पहली बार विदेशी विद्यार्थियों ने यहां पढ़ाई के लिए आवेदन किया है. फिलहाल कोरोना संक्रमण की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है.
लोहिया विवि की प्रवक्ता डा.अलका सिंह ने बताया कि इंडियन काउंसिल फार कल्चरल रिलेशंस विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से आवेदन पहली पर इतने आवेदन आए हैं. आवेदन करने वालों में नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान व अफ्रीका के मूल निवासी हैं. इनका प्रवेश क्लैट के बजाय सीधे होता है. इनकी प्रवेश परीक्षा भी नहीं होती है. विवि में क्लैट से एलएलबी आनर्स और एलएलएम में प्रवेश होता है. पीएचडी के लिए विवि अपनी अलग परीक्षा कराता है. यूजीसी के निर्देश पर इसी साल सेंटर फार इंटरनेशनल अफेयर्स की स्थापना की गई है. विदेशी विद्यार्थियों के आने से भारतीय शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बल मिलेगा.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा, नहीं भरी हॉस्टल फीस तो रोक ली जाएगी डिग्री
लोहिया विधि विवि में स्थापित मधु लाइब्रेरी में 27 हजार कानून की किताबें मौजूद हैं जो शोधार्थियों के लिए काफी कारगर साबित हो रही हैं. संक्रमण के दौर में आनलाइन पढ़ा जा सकता है. पुस्तकालय अध्यक्ष डा.मनीष वाजपेयी ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी की किताबों की जानकारी एसएमएस से भी शोधार्थियों को दी जा रही है. छात्रों को अलर्ट के मैसेज के साथ ही पुस्तक जमा करने के लिए आनलाइन मेल भी आ जाता है. छात्र समय के अंदर पुस्तकों के आवंटन की तिथि बढ़ा सकते हैं. पुस्तकालय में 45 हाई डिजिटल कंप्यूटर हैं जिनके माध्यम से आनलाइन डिजिटल पुस्तकों को पढ़ा जा सकता है. 6,694 जनरल, 500 ई-बुक और 11 आनलाइन डेटा बेस मौजूद हैं.
अन्य खबरें
लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कोरोना विस्फोट, 31 जनवरी तक परीक्षाएं स्थगित
लखनऊ: अगले बीस सालों में 10 लेन सड़कों की जरूरत, वाहनों की संख्या तिगुना होगी
लखनऊ जेल से एक महीने की छुट्टी में घर गए 32 में तीन कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले
लखनऊ PGI के ओपीडी में 13 जनवरी से 20 नए और 30 पुराने मरीज देखे जाएंगे