योगी की सेल्फी पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- शुक्र है तस्वीर तो उनकी है…

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 1:16 PM IST
सीएम योगी की सेल्फी पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज़ कसा है. उन्होंने कहा कि शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है.
सीएम योगी की सेल्फी पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज़ कसा है.

लखनऊ. बुधवार को बुंदेलखंड में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान सीएम योगी द्वारा ली गई सेल्फी पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है.'

इसके अलावा अखिलेश यादव ने सीएम योगी की तस्वीर भी ट्वीट की जिसमें उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बने लचूरा बांध के सामने सेल्फी ली. उन्होंने लिखा कि हमारे समय में कराए गए काम को हाईलाइट करने के लिए धन्यवाद.

UP पंचायत चुनाव: उम्मीदवारों की सूची सबसे पहले जारी करेगी AAP

आपको बता दें कि 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अखिलेश सीएम योगी को हर मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि अखिलेश शुरू से ही योगी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. योगी सरकार द्वारा अपने शासनकाल में कराए जा रहे लोकार्पण और काम को लेकर सपा यह दावे करती आई है कि यह सारे काम उनके कार्यकाल के हैं. योगी सरकार प्रदेश में कोई नया प्रोजेक्ट नहीं ला रही है. गौरतलब है कि बीते दिनों बीते दिनों स्वीडिश कंपनी IKEA के नोएडा में स्टोर खोलने को लेकर एमओयू किया गया. इस एमओयू को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने सरकार को निशाने पर साधते हुए कहा था कि यह सरकार उदघाटन का उदघाटन, शिलान्यास का शिलान्यास करने में पहले ही एक्सपर्ट थी, अब एमओयू का एमओयू कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें