लखीमपुर की घटना को बसपा अध्यक्ष मायावती ने बताया शर्मनाक, बोली- यूपी में चल रहा है जंगलराज

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 11:26 AM IST
  • यूपी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि यूपी में कानून नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है. मायावती ने लखीमपुर खीरी की घटना पर कहा, कि क्या यही भाजपा का कानून राज व लोकतन्त्र है.
बसपा सुप्रीमो मायावती. ( फाइल फोटो )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है मायावती ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में महिला ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के साथ बदसलूकी अति शर्मनाक है. उन्होंने कहा, कि भाजपा सरकार में भी जंगलराज ही चल रहा है. साथ ही उन्होंने चन्दौली जिले के बर्थरा खुर्द गाँव में दलितों के घरों को दबंगों द्वारा उजाड़ने व उत्पीड़न करने पर भी सरकार से सवाल किये है. उन्होंने कहा कि इनका दलितों के प्रति यही प्रेम है.

मायावती ने ट्वीट में कहा, "यूपी में वर्तमान भाजपा सरकार में भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है, जिसके तहत यहाँ पंचायत चुनाव में हुई असंख्य हिंसा व लखीमपुर खीरी की एक महिला के साथ की गई बदसलूकी भी अति-शर्मनाक। क्या यही इनका कानून का राज व लोकतन्त्र है? यह सोचने की बात है"

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा, "अब आज़मगढ़ जिले की तरह चन्दौली जिले के बर्थरा खुर्द गाँव में भी दलितों के घरों को दबंगों द्वारा उजाड़ना व उत्पीड़न आदि करना क्या यही इनका दलित प्रेम है? व दुःख यह भी है कि अभी भी केन्द्र व यूपी सरकार के दलित मंत्री चुप हैं, क्यों? यह अति-चिन्तनीय".

बता दें कि कल लखीमपुर खीरी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान सपा महिला प्रत्याशी से लोगों ने बदतमीजी की थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें