सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा, - भाजपा के टीके के थे खिलाफ, भारत सरकार के टीके का करते हैं स्वागत
- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए भारत सरकार के कोरोना टीका के स्वागत किया है. ट्वीट में अखिलेश ने कहा, कि हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि हम भी वैक्शीन लगवाएंगे. साथ ही लोगों से टीका लगवाने की अपील करेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हम भी भारत सरकार के टीके को लगवाएंगे. अखिलश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे लेकिन भारत सरकार के टीके का स्वागत करते है. उन्होंने कहा कि हम लोगों से भी कोरोना टीका लगवाने की अपील करते है. कल सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने भी कोरोना टीका लगवाया था.
अपने ट्वीट में अखिलेश ने कहा, "जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी. हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं." कुछ समय पहले अखिलेश यादव ने कोरोना टीका लगवाने से साफ इंनकार कर दिया था.
जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 8, 2021
हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।
लखनऊ समेत UP के सभी जिले अनलॉक, नाइट कर्फ्यू फिलहाल रहेगा जारी|#+|
कल यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया था. पीएम ने अपने संबोधन में देश के लोगों को फ्री में वैक्शीन देने का फैसला किया. इसके अलावा पीएम ने दीपावली तक लोगों को मुक्त राशन देने की बात कही है. इसके अलावा लोगों से कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है.
अन्य खबरें
लखनऊ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हैरान, 2 डोज के बाद नहीं बनी एंटीबॉडी
लखनऊ समेत UP के सभी जिले अनलॉक, नाइट कर्फ्यू फिलहाल रहेगा जारी
लखनऊ में राशन की किल्लत से लोग परेशान, 90% दुकानों में नहीं पहुंचा गेहूं-चावल
लखनऊ सर्राफा बाजार में 08 जून को सोने में उछाल चांदी हुई फीकी, मंडी भाव