गुजरात, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व न्यायधीश अंशुमान सिंह का लखनऊ PGI में निधन
- राजस्थान व गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं न्यायधीश अंशुमान सिंह का सोमवार सुबह चार बजे निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) में कराया गया था. उनके सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उनकी तबियत लगातार खराब हो रही थी.
लखनऊ. सोमवार की सुबह चार बजे पूर्व राज्यपाल एवं न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह का निधन हो गया. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में लखनऊ स्थित पीजीआई में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिस कारण उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा उनके सभी अंग भी काम करना बंद कर चुके थे. उनके अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को प्रयागराज लाया जाएगा. जहां सोमवार शाम को ही रसूलाबाद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह को इस जनवरी में कोरोना का संक्रमण भी हुआ था. जिसके कारण घरवालों ने उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन लगभग 25 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी थी. जिस कारण उन्हें कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज करके सीसीएम में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन बीते दिन उनकी तबियत लगातार खराब होती चली गयी. जिसके बाद सोमवार की सुबह चार बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.
UP में बनेगा खास बाजार! महिलाएं होंगी दुकानदार और ग्राहक, पुरुषों की एंट्री बैन
न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह राजस्थान और गुजरात दोनों के ही राज्यपाल रह चुके है. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपना एलएलबी पूरा किया था. जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में ही वकालत शुरू की. वे 28 साल तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता रहे है. जिसके बाद साल 1984 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायधीश का पदभार संभाला. जिसके कुछ साल बाद इनका स्थानानंतरण राजस्थान उच्च न्यायालय में हुआ. जहां उन्होंने मुख्य न्यायधीश का पद ग्रहण किया.
स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल, कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को मिलेगा इनाम
अन्य खबरें
लखनऊ में युवक को मिली छेड़खानी की सज़ा, युवतियों ने चप्पलों से की धुनाई
महिला दिवस के मौके पर कानपुर में बना देश का पहला रोडवेज महिला ड्राइविंग सेंटर