पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह PM मोदी और CM योगी पर बिफरे, ट्वीट कर तंज कसा
- पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा हैं. साथ ही यूपी के मॉडल को तैरती लाशों और उखड़ती सांसों का यूपी मॉडल कहा हैं.

लखनऊ. इस कोरोना माहमारी के कारण अभी तक सैकड़ो लोगों की जान जा चुकी है. वही लाखों लोग अभी भी इससे ग्रसित है. वही धीरे धीरे स्वास्थ्य सुविधाएं भी ध्वस्त होती दिख रही है. जिसपर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट करके सरकार पर तंज कसा हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधा हैं.
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी को घेरते हुए लिखा कि गंगा जी का बेटा हूं, पीएमओ में लेटा हूं. इसके साथ ही उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि माँ गंगा चीख रही है, मेरे सीने पर ये मानव शव क्यों?
होम आइसोलेशन में रहने के लिए नई गाइडलाइंस जारी, कोरोना संक्रमित पढ़ें ये नियम
गंगा जी का बेटा हूँ, PMO में लेटा हूँ।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 13, 2021
इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार को कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर भी सवाल उठाए हैं. जिसको लेकर अपने एक ट्वीट में लिखा कि अगर 6 महीने बाद भी मोदी जी वैक्सीन का इंतेजाम नहीं कर पाए तो पहले और दूसरे डोज के बीच का फर्क एक साल कर दिया जाएगा. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार कितना नीचे गिरेगी.
सावधान! सोशल मीडिया पर अनाथ बच्चों को गोद लेने की खबर वायरल, हो सकती है बाल तस्करों की चाल
कितना बड़ा झूठ बोला है, योगी जी ने l
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 12, 2021
WHO ने कोई प्रशंसा नहीं की l
WHO का वो ट्वीट संलग्न है, जिसका सन्दर्भ दिया जा रहा है l कहीं आपको इस ट्वीट में मुक्त कंठ क्या, ज़रा सी भी प्रशंसा दिखाई देती है?
WHO ने केवल यूपी सरकार द्वारा दी गयी झूठी सूचना को मात्र प्रेषित किया है l pic.twitter.com/pUbOjNPj9M
इतना ही नहीं पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी को घेरते हुआ कहा कि तैरती लाशों और उखड़ती सांसों का यूपी मॉडल. साथ ही लिखा कि योगी जी ने कितना झूठ बोला है. WHO ने कोई प्रसंशा नहीं किया है. WHO ने केवल वही दिखाया है जो सरकार द्वारा दी गई झूठी सूचना प्रेषित किया गया है. आपको बता दे कि पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह शुरू से ही केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते आ रहे हैं. साथ ही वह ट्विटर पर ट्वीट करके कई समसामयिक मुद्दों पर आवाज उठाते रहते हैं.
कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का कहर, यूपी में अब तक 73 मरीजों की पहचान
अन्य खबरें
शादी आर्केस्ट्रा में विदेशी लड़की बुलाने वालों की जानकारी जुटा रही है लखनऊ पुलिस
लखनऊ: मशहूर शायर उमर फारूकी का कोरोना से निधन, DRDO अस्पताल में थे भर्ती
लखनऊ में आज से खुलेंगी शराब की दुकान, कोरोना गाइडलाइन के साथ जानें खुलने का समय
लखनऊ PGI का CM योगी आदित्यनाथ ने किया औचक निरीक्षण, पूछा मरीजों का हाल