पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह PM मोदी और CM योगी पर बिफरे, ट्वीट कर तंज कसा

Smart News Team, Last updated: Fri, 14th May 2021, 5:59 PM IST
  • पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा हैं. साथ ही यूपी के मॉडल को तैरती लाशों और उखड़ती सांसों का यूपी मॉडल कहा हैं.
पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह PM मोदी और CM योगी पर बिफरे, ट्वीट कर तंज कसा

लखनऊ. इस कोरोना माहमारी के कारण अभी तक सैकड़ो लोगों की जान जा चुकी है. वही लाखों लोग अभी भी इससे ग्रसित है. वही धीरे धीरे स्वास्थ्य सुविधाएं भी ध्वस्त होती दिख रही है. जिसपर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट करके सरकार पर तंज कसा हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधा हैं.

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी को घेरते हुए लिखा कि गंगा जी का बेटा हूं, पीएमओ में लेटा हूं. इसके साथ ही उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि माँ गंगा चीख रही है, मेरे सीने पर ये मानव शव क्यों?

होम आइसोलेशन में रहने के लिए नई गाइडलाइंस जारी, कोरोना संक्रमित पढ़ें ये नियम

इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार को कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर भी सवाल उठाए हैं. जिसको लेकर अपने एक ट्वीट में लिखा कि अगर 6 महीने बाद भी मोदी जी वैक्सीन का इंतेजाम नहीं कर पाए तो पहले और दूसरे डोज के बीच का फर्क एक साल कर दिया जाएगा. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार कितना नीचे गिरेगी.

सावधान! सोशल मीडिया पर अनाथ बच्चों को गोद लेने की खबर वायरल, हो सकती है बाल तस्करों की चाल

इतना ही नहीं पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी को घेरते हुआ कहा कि तैरती लाशों और उखड़ती सांसों का यूपी मॉडल. साथ ही लिखा कि योगी जी ने कितना झूठ बोला है. WHO ने कोई प्रसंशा नहीं किया है. WHO ने केवल वही दिखाया है जो सरकार द्वारा दी गई झूठी सूचना प्रेषित किया गया है. आपको बता दे कि पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह शुरू से ही केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते आ रहे हैं. साथ ही वह ट्विटर पर ट्वीट करके कई समसामयिक मुद्दों पर आवाज उठाते रहते हैं.

कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का कहर, यूपी में अब तक 73 मरीजों की पहचान

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें