पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का बड़ा फैसला, राजनीति में करेंगे एंट्री, CM योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
- पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ऐलान किया है कि जहां से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी यूपी विधान सभा 2022 चुनाव लड़ेंगे, वे निश्चित रूप से उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

लखनऊ. अक्सर चर्चा और विवादों में रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. अमिताभ ठाकुर के राजनीति में एंट्री के इस फैसले के बाद से ही सूबे की राजनीति में हलचल शुरू हो गई. अमिताभ ठाकुर ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी जिसमें उन्होंने कहा की वे आगामी विधानसभा चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ जहां से चुनाव लडेंगे, वे उनके विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे.
अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर अपनी एक वीडियो शेयर करते हए कहा कि "सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. इन सभी बातों पर गंभीरता से विचार करते हुए मैंने फैसला किया है कि यूपी चुनाव 2022 में सीएम जिस भी सीट से चुनाव लड़ेंगे, मैं वहीं से उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा".
मुबंई एयरपोर्ट पर एक्टर करण सिंह को लड़की ने कूद-कूदकर मारे थप्पड़, दिखा लखनऊ गर्ल वाला सीन
अमिताभ ठाकुर ने चुनाव लड़ने के ऐलान से पहले एक अन्य ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने इशारा देते हुए कहा था कि कई साथी कह रहे हैं कि आप योगीजी के खिलाफ चुनाव लड़ जाईये. आईडिया बुरा नहीं है. वैसे मैं भी जानता हूँ कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझ में नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरुर है कि उस चुनाव में योगीजी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरुर करवा दूंगा.
मालूम हो कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को बीते 23 मार्च को गृह मंत्रालय के फैसले के बाद जबरन रिटायरमेंट दे दी गई थी. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा था कि जनहित में अमिताभ ठाकुर को उनकी सेवा पूरी होने से पहले तत्काल प्रभाव से समय से पहले सेवानिवृत्ति दी जा रही है.
अन्य खबरें
हरियाली तीज पे जिन लोगों ने नहीं किया कोरोना नियम का पालन, आगरा पुलिस भेजेगी नोटिस
कानपुर: एटीएम लूटने आए लूटरों की एक छोटे से अलार्म ने बजाई बैंड, हुए फरार
मोदी से मिलने को लिखी नीतीश की चिट्ठी पहुंची, PMO से पावती आ गई, बुलावा नहीं आया