हत्या के आरोप में सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर समेत छह लोग गिरफ्तार
- समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रिजवान जहीर और उनकी बेटी एवं दामाद समेत छह लोगों को बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में सपा नेता और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलरामपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्वांचल के बाहुबली नेता रिजवान जहीर और उनकी बेटी एवं दामाद समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सपा सांसद को तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि रिजवान जहीर ने अपने ही दो करीबी शूटरों से फिरोज पप्पू की हत्या कराई थी. बलरामपुर पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर कहा कि इसमें सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान व दामाद रमीज समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रिजवान, जेबा व रमीज को ललिया थाना में लाया गया है. तीन अन्य आरोपियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने कहा कि यह हत्या राजनीति के कारण हुई थी. तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फ़िरोज खां पप्पू की चार जनवरी की रात गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. उनके जरवा मार्ग स्थित आवास से 10 मीटर पहले गली में हत्या हुई था, हत्यारे सीसीटीवी कैमरे में अपने चेहरे को ढ़के हुए दिख रहे हैं. पहले तो हत्यारों ने लोहे के रोड़ से हमला किया और फिर गला रेत कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है.
CM रहते क्यों नोएडा जाने से डरते थे अखिलेश यादव, खुद कबूल किया अंधविश्वास
पुलिस ने इस हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू, लोहे की छड़ और एक पिस्तौल भी बरामद की है. इस हत्या की पीछे की कहानी में साफ पता चला है कि फिरोज सपा में शामिल होकर तुलसीपुर से विधायकी का टिकट पाने के लिए कोशिश में लगा था. वहीं पूर्व सांसद रिजवान जहीर भी अपनी बेटी जेबा रिजवान को टिकट दिलाने की कोशिश में था. इस वजह से उसने इस हत्या का कराने के लिए कहानी रच डाली.
अन्य खबरें
4 किमी की सड़क बनाने के लिए तीन विभाग आमने- सामने, करोड़ों रुपए किए जाएंगे खर्च
ऑनलाइन शपथ पत्र, जमानत राशी जमा कर सकेंगे प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा- निर्देश
UP में आचार संहिता लागू, साढ़े 9 लाख से अधिक यूपी चुनाव की प्रचार सामग्री हटाई गई
CM योगी का दावा, UP चुनाव 2022 में 20 फीसदी सीटों पर ही सिमट जायेगा विपक्ष