UP विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर का निधन, BSP सुप्रीमो मायावती ने जताया दुख

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 19th Oct 2021, 11:08 AM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर के निधन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर का निधन हो गया.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर का निधन हो गया. उनके निधन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. बीएसपी सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार में बीएसपी की रही गठबंधन सरकारों में मंत्री व 2007 में बीएसपी की बनी पहली पूर्ण बहुमत की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे श्री सुखदेव राजभर जी के निधन की खबर अति-दुखद. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.

बताते चलें कि स्वर्गीय राजभर आजमगढ़ की दीदारगंज से बीएसपी के विधायक थे. बीते तीन दिनों से वह गोमतीनगर स्थित चंदन हॉस्पिटल में एडमिट थे. सोमवार रात आठ बजे उनका निधन हुआ. चंदन अस्पताल के एमडी डॉ. फारुख अंसारी ने बताया कि सुखदेव राजभर गुर्दे के बीमारी से पीड़ित थे. सुखदेव राजभर मायावती के साथ ही मुलायम और कल्याण सिंह कैबिनेट में भी मंत्री बने. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दुख जताया है.

UP विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज, कांग्रेस और सपा विधायकों का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि सुखदेव राजभर का निधन अत्यंत दु:खद है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. वहीं अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि अत्यंत दु:खद! यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजनेता श्री सुखदेव राजभर जी का निधन अपूरणीय क्षति. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना, दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान! 'सामाजिक न्याय' को समर्पित आप का राजनीतिक जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा. विनम्र श्रद्धांजलि!

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें