कल्याण सिंह का हुआ निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस, इन नेताओं ने जताया शोक
- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलयाण सिंह का लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में निधन हो गया. जहां पर वह पिछले कई दिनों से भर्ती थे. वहीं कल्याण सिंह के स्वर्गवास पर इन नेताओं ने दुःख जताया है.

लखलऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार की शाम को निधन हो गया. जिनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में चल रहा था. बतया जा रहा है कि कल्याण सिंह का स्वर्गवास सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के चलते हुआ है.
कल्याण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया. पीएम मोदी ने लिखा कि मैं शब्दों से परे दुखी हूँ. कल्याण सिंह जी...राजनेता, अनुभवी प्रशासक, जमीनी स्तर के नेता और महान इंसान. उत्तर प्रदेश के विकास में उनका अमिट योगदान है. उनके पुत्र श्री राजवीर सिंह से बात की और संवेदना व्यक्त की. शांति.
I am saddened beyond words. Kalyan Singh Ji…statesman, veteran administrator, grassroots level leader and great human. He leaves behind an indelible contribution towards the development of Uttar Pradesh. Spoke to his son Shri Rajveer Singh and expressed condolences. Om Shanti. pic.twitter.com/ANOU2AJIpS
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2021
कल्याण सिंह के निधन की सूचना मिलते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि श्री कल्याण सिंह जी के निधन से मैंने अपना बड़ा भाई और साथी खोया है. उनके निधन से आई रिक्तता की भरपाई लगभग असम्भव है. ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस कठिन घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे. ओम शान्ति!
श्री कल्याण सिंह जी के निधन से मैंने अपना बड़ा भाई और साथी खोया है। उनके निधन से आई रिक्तता की भरपाई लगभग असम्भव है। ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस कठिन घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे। ओम शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 21, 2021
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह के निधन से आहत हूं. उन्होंने राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया. वह एक राष्ट्रवादी और एक अनुकरणीय नेता थे जो लोगों की सेवा के लिए गहराई से प्रतिबद्ध थे. मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के साथ हैं.
Pained by the demise of former Chief Minister of UP, Shri Kalyan Singh. He also served as the Governor of Rajasthan & Himachal Pradesh. He was a nationalist and an exemplary leader who was deeply committed to serving people. My thoughts are with his bereaved family and followers. pic.twitter.com/ioUNy83APd
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 21, 2021
यूपी पूर्व सीएम और बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किय. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दिग्गज नेता, यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें.
Very sad to hear about the demise of BJP stalwart, former UP CM & former Governor of Rajasthan, Kalyan Singh. I express my deepest condolences to his family and supporters. May God give them strength to bear this grief: Former UP CM & BJP chief Mayawati
— ANI UP (@ANINewsUP) August 21, 2021
(File photos) pic.twitter.com/IrPzn8cZWu
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि कल्याण सिंह के निधन से मेरे सहित देश भर में करोड़ों लोग दर्द में हैं. वह एक वरिष्ठ भाजपा नेता और राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक थे. उन्होंने कई वर्षों तक पिछड़े समुदायों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी.
कल्याण सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह का जनता से जादुई जुड़ाव था. यूपी के सीएम के रूप में, उन्होंने स्पष्ट रूप से स्वच्छ राजनीति का पीछा किया और अपराधियों और भ्रष्टाचार के शासन को खत्म किया. उन्होंने अपने द्वारा रखे गए कार्यालयों को सम्मानित किया. उनके निधन से सार्वजनिक जीवन में एक खालीपन आ गया है. मेरी हार्दिक संवेदना.
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल्याण सिंह के स्वर्गवास पर शोक जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी का निधन हृदय विदारक! दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे भगवान. विनम्र श्रद्धांजलि!
अन्य खबरें
EPFO प्रोविजनल पेरोल डाटा जारी, जून में जुड़े रिकॉर्ड 12 लाख ग्राहक
UP Weather Forcast: यूपी के कई इलाकों में वज्रपात साथ भारी बारिश के आसार
UMANG ऐप के जरिए एक क्लिक में ऐसे करें PF से संबंधित सारे काम, फुल डिटेल्स