पूर्व CM मुलायम सिंह यादव की समधन को सस्पेंड करने का निर्देश, पद से हटाया

Smart News Team, Last updated: Thu, 25th Feb 2021, 12:42 AM IST
  • राजधानी लखनऊ में एक मीटिंग के दौरान बहस होने पर नगर आयुक्त अजय कुमार त्रिवेदी ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की समधन को कहासुनी के बाद निलंबित कर दिया.
मुलायम सिंह यादव की समधन को सस्पेंड करने का निर्देश, पद से हटाया

लखनऊ. बैठक में हुई बहस के बाद नगर आयुक्त अजय कुमार त्रिवेदी ने पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समधन अम्बी बिष्ट को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया. इस संबंध में उन्होंने शासन को पत्र लिखा. साथ ही अम्बी बिष्ट को जोनल अधिकारी पद से भी हटा दिया गया और उनकी जगह प्रज्ञा सिंह को जोन छ का नया जोनल अधिकारी बना दिया गया.

गौरतलब है कि बुधवार शाम चल रही एक बैठक में सफाई टैक्स और कई मामलों पर बातचीत हो रही थी. इस दौरान नगर आयुक्त अजय कुमार त्रिवेदी किसी बात पर मुलायम सिंह यादव की समधन अम्बी बिष्ट से नाराज हो गए और उन्हें बैठक से बाहर जाने को कह दिया. इससे दोनों के बीच कहा सुनी बढ़ गई.

इंसाफ नहीं मिला तो बुजुर्ग ने तहसील में खाया जहर, हुए अस्पताल से भी लापता

बहस के बाद नगर आयुक्त ने अम्बी बिष्ट को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया. कुछ ही देर बाद उन्होंने आदेश ना मानने और काम में लापरवाही का प्रस्ताव शासन को भेज दिया. नगर आयुक्त ने शासन को लिखे पत्र में बताया कि अम्बी बिष्ट काम में लापरवाह हैं और सफाई व्यवस्था पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती. उनके जोन में टैक्स वसूली में बेहद कम है और अनुशासनहीनता भी करती थी.

प्यार में मिला धोखा तो बन गया बेवफा चाय वाला, सिंगल लोगों को मिलती है छूट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें