सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार लोग गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 1:34 PM IST
  • लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ( STF ) ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को धर दबोचा है. इन ठगो का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगना सहित चार आरोपियों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सामने आ रही खबरों की माने तो यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ( STF ) ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. STF ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगना समेत चार और आरोपिओं को लखनऊ में गिरफ्तार किया है. वहीं एसटीएफ की तरफ से गत रविवार को बताया कि सूचना मिलने पर शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से मिथिलेश, महेश, रितेश और विपिन कुमार नामक कथित ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

साथ ही उनके कब्जे से बड़ी संख्या में कई तरह के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के फर्जी नियुक्ति पत्र, लैपटॉप, कलर प्रिंटर और बाकी का सामान बरामद हुआ है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही कुछ हासिल हुए कूटरचित अभिलेखों से पाया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो कई सालों से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय है. 

दो दिन से गायब लड़का-लड़की की लाश नदी में मिली, हत्या या आत्महत्या जांच जारी

बताया जा रहा है कि ये लोग इंटरनेट पर सरकारी नौकरी की वेबसाइट चेक करके ये पता लगाते थे कि किस-किस सरकारी विभाग और गैर सरकारी विभागों में भर्तियां निकली है. साथ ही उन्होंने बताया कि भर्तियों का विज्ञापन निकलने के बाद गिरोह के लोग, जिन लोगों कों नौकारी की जरूरत होती थी उनको भेजकर फॉर्म भरने के लिए कहते थे और उसके बाद उन्हें भर्ती करवा देने का झांसा देकर युवाओं से विभाग के अनुसार पैसे की ठगी किया करते थे.

फिर अग्रिम भुगतान के रूप में कुछ धनराशि मिलने के बाद अभ्यर्थियों को पहले से तैयार किए गए फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए जाते थे. इतना ही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक ये गिरोह अब तक लगभग 90 लोगों से ठगी कर चुके हैं. खबारों की माने तो गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गोमती नगर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह संजय गांधी PGI में भर्ती, हालत नाजुक

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें