महापर्व छठ की रौनक आज से, घाटों पर साफ-सफाई के साथ रंगरोगन का काम जारी
- 19 नवंबर को छोटी छठ होगी. जबकि 20 और 21 नवंबर को महापर्व मनाया जाएगा. इस बार कोविड 19 के चलते महापर्व छठ को लेकर कई बदलाव किए गए हैं.

लखनऊ: सूर्य उपासना का महापर्व छठ बुधवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. व्रती महिलाएं पूजन सामग्री की खरीदारी के साथ सफाई करेंगी. 19 नवंबर को छोटी छठ होगी. जबकि 20 और 21 नवंबर को महापर्व मनाया जाएगा. आदि गंगा मां गोमती के घाटों पर साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है.
इस बार कोविड 19 के चलते महापर्व छठ को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. चार दिवसीय पर्व पर लक्ष्मण मेला स्थल पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एक व्रती के साथ केवल एक व्यक्ति को ही घाट पर प्रवेश दिया जाएगा. घाट पर जाने वाले सभी लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सैनिटाइजेशन के बाद प्रवेश मिलेगा. महापर्व छठ को लेकर मंगलवार को लक्ष्मण मेला स्थल घाट की सफाई के साथ ही छठ मइया के प्रतीक सुशोभिता को बनाने और रंगने का काम जारी है.
यूपी में रैन बसेरों की जियो टैगिंग भी की जाएगी, आदेश जारी
भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के मुताबिक चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से 18 से होगी. 19 को छोटी छठ और मुख्य पर्व 20 और 21 नवंबर को होगा. मनकामेश्वर उपवन घाट पर 20 और 21 नवंबर को छठ पूजा होगी. महंत देव्या गिरि के सानिध्य में सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा. खदरा के शिव मंदिर घाट पर भी पूजन होगा.
69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला रखा बरकरार
पक्कापुर स्थित छठ घाट, श्री खाटू श्याम मंदिर घाट, के अलावा महानगर पीएसी 35वीं बटालियन, मवैया रेलवे कॉलोनी, कृष्णानगर के मानसनगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर के साथ घरों में पूजा होगी.
अन्य खबरें
UPSSSC के 641 पदों के लिए साक्षात्कार 1 दिसंबर से
लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुला सोना, चांदी रही स्थिर, आज का मंडी भाव
यूपी: छठ पूजा के लिए योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, घर या आसपास मनाने की अपील
शर्मनाक ! 50 मासूम बच्चों का यौन शोषण करने वाला हैवान जेई गिरफ्तार