यूपी में वोटिंग खत्म, सबकी निगाह तेल पंप पर, पेट्रोल-डीजल के बढ़ने वाले हैं दाम
- यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग सात मार्च को खत्म हो गई है. अब सभी कि निगाह पेट्रोल डीजल के बढ़ने वालों दामों पर हैं. क्योंकि माना जा रहा है कि चुनाव खत्म होने के बाद तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा सकती हैं.
लखनऊ. यूपी सहित पांच राज्यों में हुए चुनाव की वोटिंग अब खत्म हो गई है. अब सभी की निगाहें पेट्रोल-डीजल के दामों पर हैं क्योंकि माना जा रहा है कि तेल कंपनियां बहुत जल्द ही नए रेट जारी कर सकती है. अंतराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती तेल की कीमतें को देखकर आंदाजा लगाया जा रहा है कि तेल की कीमतें 10 रुपये से अधिक बढ़ सकती हैं. क्योंकि अब क्रूड ऑयल की कीमत में भी काफी इजाफा हो रहा है और रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 129.78 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. इसलिए कहा जा रहा है कि चुनाव के खत्म होने के बाद सभी कंपनियां तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं. क्योंकि देखा जाए तो पिछले कई महीनों से चुनाव के चलते तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.
वहीं अब चुनाव खत्म होने के बाद जनता ने भी पेट्रोल डीजल भराना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि जल्द ही नई कीमत जारी हो सकती हैं. इसी बीच माना जा रहा है कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 300 डॉलर प्रति बैरल पहुंचती है तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर भी पहुंच सकती है. क्योंकि जब कच्चे तेल की औसत कीमत 81.5 डॉलर प्रति बैरल थी तो दाम बढ़े थे.
Petrol Diesel Price: पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें, 10 मार्च से बढ़ेंगे दाम?
इसके साथ ही अगर आठ मार्च के पेट्रोल डीजल के रेट की बात करें तो लखनऊ में आज पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल का दाम 86.80 रुपये प्रति लीटर है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये है. इसके साथ ही दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपये और मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है और डीजल 94.14 रुपये पर है.
अन्य खबरें
31 मार्च से पहले ऐसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना
Petrol Diesel 8 March Price: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
यूपी चुनाव 2022 : CM योगी बोले- मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से प्यार करता हूं