गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक और चार्जशीट दाखिल, जालसाजी का लगा आरोप

Prachi Tandon, Last updated: Tue, 19th Oct 2021, 8:31 AM IST
  • बांदा जेल में सजा काट रहे गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ पुलिस ने एक और चार्जशीट दाखिल कर दी है. मुख्तार अंसारी के खिलाफ दाखिल हुई इस नई चार्जशीट पर सुनवाई 2 नवबंर को की जाएगी.
मुख्तार अंसारी की कम नहीं हो रही मुश्किल, अब नए मामले में चार्जशीट दाखिल हुई.(फाइल फोटो)

लखनऊ. गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ सोमवार को सीजेएम रवि कुमार गुप्ता की अदालत में पुलिस ने जालसाजी के मामले में भी एक चार्जशीट दाखिल कर दी है. मुख्तार अंसारी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है. कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 2 नवंबर की तय की है. मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं उन्हें चार्जशीट दाखिल करने के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश भी किया गया था. बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत उनके दोनों बेटों के अब्बास और उमर के खिलाफ भी फर्जी कागजातों से जमीन पर कब्जा करने और आपराधिक साजिश रच अवैध निर्माण करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

मुख्तार अंसारी समेत उसके बेटों पर एफआईआर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश की धाराओं में लिखाई गई थी. मुख्तार अंसारी पर आई नई मुश्किल लखनऊ में धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के मामले की है.

मुख्तार अंसारी पर दर्ज एफआईआर के अनुसार लखनऊ के जियामऊ इलाकेकी एक निष्क्रांत जमीन पर फर्जी कागजों के जरिए मुख्तार ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अवैध रुप से बिल्डिंग का निर्माण कराया था. एफआईआर और चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया गया है कि आरोपियों ने आपराधिक साजिश करके बिल्डिंग का नक्शा पास करा लिया था. फिर जमीन पर बिल्डिंग का निर्माण कराया. 

रेल रोको आंदोलनः फंसी बिजली प्लांटों में कोयल ले जा रही 75 ट्रेनें, प्रभावित हुई 293 ट्रेन

मुख्तार अंसारी समेत उसके बेटों पर लगे आरोपियों ने निष्क्रांत जमीन पर अवैध कब्जा करके सरकारी संपत्ति का करोड़ों रुपए का नुकसान किया है. एलडीए ने प्रशासन की मौजूदगी में गैंगस्टर की प्रॉपर्टी को धवस्त कर दिया था. उस दौरान सोशल मीडिया पर बाहुबली नेता की बिल्डिंग गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था. अवैध कब्जा करने के मामले में मुख्तार अंसारी के बेटों के खिलाफ पुलिस पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें