यूपी में रैन बसेरों की जियो टैगिंग भी की जाएगी, आदेश जारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 1:03 PM IST
  • यूपी के शहरी क्षेत्रों में शीतलहर के दौरान बनने वाले रैन बसेरों की जियो टैगिंग की जाएगी. प्रमुख सिचव नगर विकास दीपक गुप्ता ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश निकाय अधिकारियों को भेज दिए हैं.
फाइल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में ठंड में बनने वाले रैन बसेरों में जहां सभी सुख-सुविधाएं दी जाएंगी, वहीं इनकी जियो टैगिंग भी की जाएगी. इसके आधार पर यह आसानी से पता चल सकेगा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में कितने रैन बसेरे चल रहे हैं और इनकी क्या स्थिति है. प्रमुख सिचव नगर विकास दीपक गुप्ता ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश निकाय अधिकारियों को भेज दिए हैं.

प्रमुख सचिव नगर विकास ने निकायों से कहा है कि रैन बसेरों की लोकेशन भी जियो टैग की जाएगी. इसके जरिए रैन बसेरों तक पहुंचान न केवल आसान होगा बल्कि औचक जांच भी हो सकेगी. मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार रैन बसेरों में सभी सुख-सुविधाएं भी दी जाएंगी.

UPSSSC के 641 पदों के लिए साक्षात्कार 1 दिसंबर से

आपको बता दें कि हाल ही में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमंदों को कंबल बांटने और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए थे. साथ ही लोग नजदीकी रैन बसेरे को आसानी से खोज सकें, इसके लिए इस वर्ष पहली बार राज्य में शीतलहर में स्थापित किये जाने वाले रैनबसेरों का विवरण ऑनलाइन दर्ज कराने की बात कही थी.

लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुला सोना, चांदी रही स्थिर, आज का मंडी भाव

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें