मुख्तार अंसारी के भाई का फ्लैट होगा सीज, गाजीपुर पुलिस कार्रवाई को पहुंची

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 7:34 PM IST
  • विधायक मुख्तार अंसारी के भाई का लखनऊ पर फ्लैट सीज करने के लिए गाजीपुर पुलिस पहुंची. बाहुबली मुख्तार अंसारी का भाई मेट्रो सिटी स्थित इस फ्लैट में परिवार संग रहते है.
मुख्तार अंसारी के भाई का फ्लैट होगा सीज, गाजीपुर पुलिस कार्रवाई को पहुंची

लखनऊ. विधायक मुख्तार अंसारी का एक और मकान सीज होने जा रहा है. इस बार मुख्तार अंसारी के भाई के लखनऊ के फ्लैट सीज होने जा रहा है. जहां पर मुख्तार के भाई अपने परिवार संग रहते है. मुख्तार के भाई का यह फ्लैट लखनऊ मेट्रो सिटी में स्थित है. जिसे सीज करने के लिए गाजीपुर की पुलिस की टीम भी पहुंच गई है. साथ ही पुलिस ने पहुंचते ही सीज करने की कार्रवाई को शुरू भी कर दिया है. जिसे जल्द ही सीज कर दिया जाएगा. इससे पहले भी मुख्तार अंसारी के कई जमीन, मकान और होटल को सीज किया जा चुका है. 

इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी के अलावा उनकी पत्नी अफशां और दो सालों के भी कई प्रोपर्टी उत्तर प्रदेश सरकार सीज कर चुकी है. साथ ही मंगलवार को शासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी का घर भी सीज कर दिया गया. जिसकी कीमत एक करोड़ तक आंकी जा रही है. जिसे सीज करने के बाद मुख्तार के ससुर जमशेद रजा ने कहा कि यह एकतरफा एक्शन है. उन्हें बिल्डिंग को सीज करने को लेकर कोई कानूनी नोटिस नहीं भेजी गई. 

हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र बबलू BSP से BJP में, लोग बोले- भाजपा में डुबकी से धुलेंगे गैंगस्टर के दाग

इसके अलावा मुख्तार अंसारी के दोनों सालों की कई करोड़ों की संपत्ति को प्रशासन कुर्क कर चुका है. साथ ही कई प्रॉपर्टी को तो जमीनदोज भी किया जा चुका है. साथ बाहुबली मुख्तार अंसारी का लखनऊ से लेकर गाजीपुर और मऊ के कई मकान भी प्रशासन की तरफ कार्यवाही करते हुए गिराए जा चुके है. इनके सभी प्रॉपर्टी को कुर्क अवैध घोषित बताकर किया गया है. साथ ही प्रशासन का कहना हि यह सभी प्रॉपर्टी जुर्म की कमाई से अर्जित कर बनाई गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें