लखनऊ: पुलिस बूथ के सामने डांस कर रही लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- लखनऊ के नगराम देवीखोड़ा पुलिया पर स्थित पुलिस बूथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस बूथ के सामने युवती डांस कर रही है. पुलिस ने वीडियो कई महीने पुराने होने का दावा किया है.
_1607529670393_1607529681415_1614659977436.jpg)
लखनऊ. लखनऊ के नगराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस बूथ के सामने के युवती डांस कर रही है. इंस्पेक्टर ने वीडियो कई महीने पुराने होने का दावा किया है.
नगराम देवीखोड़ा पुलिया पर पुलिस बूथ है. सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें कि पुलिस बूथ पर ताला लगा हुआ है. वीडियों में दिखाई दे रही लड़की पहले बूथ में झांकती हैं. पुलिस कर्मियों के बूथ पे न होने पर डांस करने लगती है. जिसका वीडियो मोबाइल फोन में रिकार्ड किया जाता है.
इंस्पेक्टर नगराम मो. अशरफ के मुताबिक स्नैक चेट एप पर यह वीडियो अपलोड किया गया था. यह एप चाइनीज एप है. जिस पर कि सिंतबर 2020 में प्रतिबंध लग चुका है. ऐसे में यह वायरल वीडियो काफी पुराना है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने लद्दाख सीमा पर तनाव के दौरान 29 जून 2020 को 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद फिर 2020 के सितंबर महीने में फिर 118 चीनी ऐप्स पर रोक लगाई गई थी.
अन्य खबरें
UP पंचायत चुनाव 2021 लड़ने के लिए खर्च करने हैं केवल 650 से 4000 रुपये तक, जानें
लखनऊ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
लखनऊ में 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू, जानें क्या है नियम, कोरोना गाइड लाइन भी जारी