लखनऊ: जंगल में मिला युवती का चाकू से गोदा शव, रेप की आशंका

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 8:50 AM IST
गहरु जंगल में एक अज्ञात युवती का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या से पहले बलात्कार किया गया है. लड़की के शव से कुछ दूरी पर शराब और पानी की बोतल, गिलास, पान गुटखा भी मिला है.
लखनऊ के गहरु जंगल में मिला अज्ञात लड़की का शव. (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ : लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके के पास मौजूद गहरु जंगल में रविवार एक अज्ञात लड़की का शव बरामद किया गया. जंगल से गुजर रहे सुनील सिंह के नाम के व्यक्ति ने शव को देखा और पुलिस को फोन करके इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की छानबीन किया. लड़की के शव पर कई जगह से चाकू से वार करने के निशान मिले है. युवती के शव से कुछ दूरी पर शराब और पानी की बोतल, पान मसाला, गिलास मिले है. साथ ही शव के कपड़े बिखरे हुए थे. इस लिए रेप की आशंका जताई जा रही है. डीसीपी सोमेन वर्मा ने इस हत्या की जांच पड़ताल के लिए चार टीमें लगा दी है.

पुलिस ने आशंका जताई कि हत्यारे हत्या करने के मकसद से कार या बाइक से आए होगे. लड़की हत्यारों को जानती होगी. तभी जंगल में उनके साथ आई. लड़की के हाथ और पैर पर रस्सी से बांधने के निशान है. इस वजह से रेप की भी आशंका है. लड़की हत्यारों से बचने का भी प्रयास किया था. क्योंकि शव वाली जगह से कुछ दूरी पर घसीटने और खून के निशान मिले हैं. हत्यारों ने नीली शर्ट काली जींस पहनी लड़की के पेट, पीठ और गले पर चाकू से हमला किया. लड़की के हाथ के नस को काटा गया. साथ ही लड़की के गले को उसके दुपट्टे से दबाया गया है. हत्या के बाद हत्यारों ने रस्सी खोल दिया होगा.

खुशखबरी: प्रमाणपत्र है तो डीएल के लिए आरटीओ में आकर टेस्ट देने की जरूरत नहीं

पुलिस ने अज्ञात शव होने की वजह से ग्राम प्रधान राम नरेश पाल के तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वहां मौजूद फिंगरप्रिंट के नमूना लिया. पुलिस ने जांच के लिए घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया. डॉग पहले लड़की के शव के चारों तरफ चक्कर लगाने लगे. उसके बाद गहरू पिपरसंड के रास्ते के पास जाकर रुक गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों बताते हैं कि इस जंगल में आए दिन लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं. कई शराबी लोग यहां शराब भी पीते हैं. शिकायत करने के बावजूद पुलिस यहां राउंड मारने नहीं आती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें