लखनऊ में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त लड़की गिरी, RPF की महिला सिपाही ने बचाई जान

Smart News Team, Last updated: Wed, 24th Feb 2021, 3:12 PM IST
  • चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक लड़की चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त गिर गई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल की महिला सिपाही विनीता कुमारी ने उसे बचा लिया.
चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त लड़की गिरी

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक लड़की चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त गिर गई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल की महिला सिपाही विनीता कुमारी ने उसे बचा लिया. इससे पहले भी विनीता को उसके सराहनीय कार्य की वजह से मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया था.

दरअसल, लखनऊ से नई-दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन चारबाग रेलवे स्‍टेशन से छूट रही थी. ये ट्रेन अभी रफ्तार पकड़ ही रही थी कि तभी एक लड़की ने उसमे चढ़ने की कोशिश की. इस बीच उसका पैर फिसल गया और वो प्लेटफॉर्म पर घिसड़ने लगी, तभी उसकी चींख-पुकार सुनकर ड्यूटी पर तैनात RPF की महिला सिपाही विनीता कुमारी की नजर उस लड़की पर पड़ी. विनीता ने दौड़कर उस लड़की को प्लेटफॉर्म के नीचे जाने से बचा लिया.

CM योगी का राहुल पर निशाना, कांग्रेस के हंगामे पर बोले-चोर की दाढ़ी में तिनका

ये पूरा घटनाक्रम स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हर कोई बस RPF की उस बहादुर महिला सिपाही विनीता कुमारी की तारीफ करते नहीं थक रहा है.

योगी सरकार बजट में वकीलों और जजों के लिए लाई सुविधाएं, जानिए क्या-क्या मिलेगा

आपको बता दें कि इससे पहले 4 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मचारी विनीता कुमारी ने एक महिला यात्री को चलती ट्रेन से उतरते वक्‍त बचाया था, जिसके बाद विनीता को मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने पुरुस्कृत किया गया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें