डेटिंग ऐप टिंडर पर मर्चेंट नेवी अफसर को पटाकर लड़की ने हड़पे 5 लाख, केस दर्ज

Swati Gautam, Last updated: Wed, 13th Oct 2021, 12:01 PM IST
  • टिंडर डेटिंग ऐप पर युवती ने मर्चेंट नेवी में तैनात अधिकारी को अपने जाल में फंसाया फिर खुद को बेसहारा बताकर युवक से 5 लाख रूपये हड़प लिए. पीड़ित ने सच्चाई पता चलते ही सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.
टिंडर डेटिंग ऐप पर मिली लड़की ने मर्चेंट नेवी अधिकारी से हड़पे 5 लाख, पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज  file photo

लखनऊ. आजकल ऑनलाइन डेटिंग के जमाने में लोग सोशल मीडिया या डेटिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए अंजान लोगों से मिलते हैं और उनसे दोस्ती बढ़ाते हैं. फिर धीरे-धीरे उनके रिश्ते मजबूत होते जाते हैं. लेकिन कुछ शातिर और ठग इसका फायदा उठाकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही मामला सरोजनीनगर कोतवाली से आया है जहां इस बार लड़की ने टिंडर डेटिंग ऐप के जरिए एक मर्चेंट नेवी में तैनात अधिकारी को अपने जाल में फंसाया और इमोशनल अत्याचार कर, खुद को अनाथ बताकर उससे पांच लाख रुपये ऐंठ लिए. ठगी का शिकार होने की भनक लगते ही पीड़ित ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

बिजनौर निवासी मंजेश यादव गाजियाबाद में रह कर ट्रेनिंग कर रहा था. उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात टिंडर डेटिंग ऐप पर फरीदाबाद निवासी प्रियंका से हुई. धीरे-धीरे उनकी बाते ज्यादा होने लगीं और यह रिश्ता और गहरा होता गया. प्रियंका अक्सर मंजेश को अपने घर के खराब हालात के बारें में बताती और उसे इमोशनल कर पैसे हड़पने की कोशिश करती थी. प्रियंका ने बताया था कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है. वह बुआ के साथ रहती है. मां-बाप के जाने के बाद से ही बुआ उसे प्रताड़ित करती है.

अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर सोते किसान की हत्या, सवालों के जवाब ढूंढ रही पुलिस

प्रियंका को दुख भरी कहानी सुन कर मंजेश भी भावुक हो गया और लड़की की आर्थिक रूप से मदद करने लगा. यह सिलसिला कई दिनों तक चालू रहा. करीब पांच लाख रुपये लेने के बाद भी वह और रुपये मांगती रही. एक दिन मंजेश को सूचना मिलती है कि प्रियंका नोएडा में नौकरी करती है. रुपये ऐंठने के लिए उसने झूठ बोला था. सच्चाई पता चलने पर मंजेश ने प्रियंका से रुपये लौटाने की मांग की लेकिन लड़की ने उल्टा मंजेश को जूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी. लड़की ने एक भी रुपया लौटाने से मना कर दिया जिसके बाद मंजेश ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें