गोल्ड तस्करी में शामिल हुए तो भुगतना होगा ये, कस्टम कमिश्नर ने दिया निर्देश
- सोने की तस्करी में शामिल होने वालों को कस्टम विभाग ने सबक सिखाने के लिए योजना तैयार की है. जो व्यक्ति स्मगलिंग करता पाया जाएगा उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा.

लखनऊ. सोने की तस्करी करने वालों को सबक सिखाने और स्मगलिंग को रोकने के लिए कस्टम ने नया तरीका खोज लिया है. तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर पासपोर्ट जब्त किया जा सकता है. कस्टम ने 107 लोगों की लिस्ट क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को भेजी भी जा चुकी है. यूपी और उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला ने इसके लिए निर्देश दिए हैं.
एयरपोर्ट कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कदम से संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि किस तरह तस्करी करना मुश्किल में डाल सकता है. पासपोर्ट ऑफिस को कस्टम की तरफ से इस बारे में चिठ्ठी भेजी जा चुकी है. वहीं उन्हें बताया गया है कि पासपोर्ट नियमों के तहत इस मामले में कार्रवाई की जाए. वहीं अपेक्षा की गई है कि पासपोर्ट को कैंसिल किया जाए.
लखनऊ में नौकरी के नाम पर झांसा देने वाली कंपनी बेरोजगारों के पैसे लेकर फरार
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पियूष वर्मा ने जानकारी दी कि कस्टम की तरफ से उनको चिठ्ठी मिली है. वहीं बरेली में एक यात्री का पासपोर्ट विभाग ने जब्त कर लिया है. वहीं जब यात्री पासपोर्ट पहुंची तो उसने माफी मांगी. वहीं जुर्माना वसूलने के साथ उससे हलफनामा भरवाया कि भविष्य में ऐसा काम नहीं करेगा. बता दें कि यूपी के गाजियाबद में भी पासपोर्ट दफ्तर से कई यात्रियों को नोटिस भेजा गया है.
योगी सरकार देगी यूपी के 30 पर्यटक आवास लीज पर, कीमत तय कर लगवाई जाएगी बोली
अन्य खबरें
लखनऊ में नौकरी के नाम पर झांसा देने वाली कंपनी बेरोजगारों के पैसे लेकर फरार
योगी सरकार देगी यूपी के 30 पर्यटक आवास लीज पर, कीमत तय कर लगवाई जाएगी बोली
रेलवेकर्मी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर की हत्या, गिरफ्तार
लखनऊ: दोस्त से मिलने गई लड़की घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली, युवक भी घायल