गोंडा एसिड कांड पर CM योगी सख्त, SP को दिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
- यूपी के गोंडा जिले में तेजाब कांड पर सीएम योगी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसपी को भी सख्त आदेश देते हुए कहा कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो. सोमवार को तीन बहनों पर एसिड डाला गया था.

लखनऊ. यूपी के गोंडा जिले में सोमवार की रात अपने घर में सो रहीं तीन लड़कियों पर तेजाब फेंक दिया गया. सीएम योगी ने इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. सीएम ने जिला प्रशासन को जल्द से जल्द अनुम्नय सहायता राशि उपलब्ध कराने और घायलों के ईलाज की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. गोंडा के एसपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा हे कि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा नहीं हो.
गोंडा जिले के पसकाडीहा गांव में सोमवार को अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रही दलित परिवार की तीन बच्चियों पर तेजाब फेंक दिया गया जिसमें दो बच्चियों की हालत सामान्य है लेकिन बड़ी बेटी की हालत गंभीर है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एसिड अटैक की धारा में केस दर्ज किया है.
CM Yogi Adityanath directs for strict action against culprits in the chemical attack incident on three minor sisters in Gonda. CM has instructed district administration to provide them immediate financial aid & ensure proper treatment: Chief Minister's Office pic.twitter.com/T5pGm9byAW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 13, 2020
शर्मनाक: पड़ोसी ने पहले की गंदी बात, विरोध करने पर पीटा और कर दिया रेप
पुलिस ने मंगलवार की देर शाम आरोपी को करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है. परसपुर में पस्का गांव का निवासी आशीष उर्फ छोटू के पास तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. एसपी ने आरोपी के परिवार से पूछताछ कि जिसमें उसका नाम आशीष बताया गया है.
UP शिक्षक भर्ती: 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र, सफल उम्मीदवारों से CM करेंगे बात
भू-माफियाओं द्वारा पुजारी की हत्या के प्रयास के बाद यूपी के गोण्डा में ही सोते समय तीन दलित बहनों पर एसिड डालकर जलाने की प्रयास अति-दुःखद व शर्मनाक। यूपी में कानून-व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना बड़ी चिन्ता की बात जरूर है। आखिर यूपी में हर प्रकार का अपराध सर चढ़कर क्यों बोल रहा है?
— Mayawati (@Mayawati) October 13, 2020
दलित बहनों पर एसिड हमले के बाद एक बार फिर यूपी में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने इस घटना को दुखद बताते हुए प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सवाल उठाया था. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घटना के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा था.
अन्य खबरें
महिला-बच्चों के खिलाफ अपराध पर CM योगी सख्त, कहा- फास्ट ट्रैक कोर्ट निपटाए केस
नवरात्र से तेजस एक्सप्रेस फिर चलेगी, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
UPSEE Results 2020: यूपीएसईई 2020 एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
UP शिक्षक भर्ती: 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र, सफल उम्मीदवारों से CM करेंगे बात