लखनऊ: मंदिर जमीन विवाद को लेकर ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या, पुजारी और उसके साथी पर आरोप

Nawab Ali, Last updated: Fri, 1st Oct 2021, 10:13 PM IST
  • राजधानी लखनऊ के गोंसाईगंज में एक युवक पीट पीटकर हत्या कर दी है. गोसाईगंज कस्बे शुक्रवार देर शाम महावीर प्रसाद ट्रस्ट के हनुमान मंदिर में ठेकेदार निर्मल अग्निहोत्री को पुजारी और उसके साथियों ने पीट कर मार डाला. मंदिर परिसर में बन रहे बैंक और बिल्डिंग निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था.
लखनऊ में पुजारी और उसके साथियों ने ठेकेदार की पीट पीटकर हत्या की. (फाइल फोटो) 

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के गोंसाईगंज में एक युवक पीट पीटकर हत्या कर दी है. गोसाईगंज कस्बे शुक्रवार देर शाम महावीर प्रसाद ट्रस्ट के हनुमान मंदिर में ठेकेदार निर्मल अग्निहोत्री को पुजारी और उसके साथियों ने पीट कर मार डाला. मंदिर परिसर में बन रहे बैंक और बिल्डिंग निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था. ठेकेदार की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. 

राजधानी लखनऊ के गोंसाईगंज में पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. गोंसाईगंज के महावीर प्रसाद ट्रस्ट के हनुमान मंदिर में बैंक खुलवाने को लेकर निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर विवाद चल रहा था. मंदिर के पुजारी और उसके कई साथियों ने निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार निर्मल अग्निहोत्री के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपी पुजारी और उसके साथियों ने ठेकेदार की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. 

UP सरकार पेंशनरों को महंगाई राहत की देगी चार किस्त, 2018 से अब तक मिलेगा एरियर

हत्या की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ठेकेदार की हत्या को लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मंदिर ट्रस्ट की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद ठेकेदार की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें