UPTET परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, 3 दिनों तक फ्री में रोडवेज बसों से कर सकेंगे सफर

Indrajeet kumar, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 10:25 PM IST
  • UPTET Exam : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए 3 दिनों तक फ्री बस सेवा की सुविधा देने का ऐलान कर दिया है. परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पहले से 3 दिन दिनों तक एडमिट कार्ड दिखाकर प्रदेश परिवहन निगम के बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे.
यूपीटीईटी परीक्षा

लखनऊ. UPTET Exam : यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी प्रदेश परिवहन निगम के बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी आरके सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखा कर परिवहन निगम के बसों में परीक्षा से 1 दिन पहले से 3 दिनों तक सफर कर सकेंगे. प्रदेश में यूपीटीईटी परीक्षा का 23 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी जानकारी और अपना संशोधित प्रवेश पत्र विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं.

यूपीटीईटी परीक्षा कुल दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में प्रदेश भर के कुल 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. इस पाली में प्रारंभिक स्तर के 12.91 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इस पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के 8.73 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. यूपीटीईटी का रिजल्ट फरवरी 2022 में आने की संभावना है.

UPTET Admit Card: यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण करता है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021को किया गया था. लेकिन उस समय पर्चा लीक होने के वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद इस परीक्षा को 23 जनवरी 2022 को करने का फैसला लिया गया. परीक्षार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाकर अपना रिवाइज्ड एडमिट कार्ड देख सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें