गूगल मैप पर ऐसे रास्ता खोजना पड़ सकता है भारी, ट्रैफिक पुलिस काटेगी मोटा चालान
- ड्राइविंग करते समय बिना मोबाइल होल्डर के गूगल मैप इस्तेमाल करने पर ट्रैफिक पुलिस मोटा चालान काट सकती है. मोटर व्हीकल एक्टर 2020 में इस नियम का उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपए का चालान काटने का नियम है.

लखनऊ. तकनीक ने हर चीज हमारे लिए आसान बना दी है. यही वजह है कि लोग अब रास्ता पूछने के बजाय गूगल मैप का सहारा लेते है. गूगल मैप का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है लेकिन ड्राइविंग के दौरान गूगल मैप का उपयोग करने पर आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. बिना मोबाइल होल्डर के गूगल मैप का इस्तेमाल करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है.
अगर किसी को ड्राइविंग के दौरान रास्ता नहीं मिलता है तो वो गूगल मैप पर नेविगेशन ऑन कर लेता है और रूट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है. इसके अलावा अगर कहीं जाम हो तो वो भी पता चल जाता है लेकिन अगर आपने अपनी गाड़ी में डैश बोर्ड पर मोबाइल होल्डर नहीं लगवाया है और हाथ में लेकर मोबाइल इस्तेमाल करते है. ऐसा करने पर मोटर व्हीकल एक्ट 2020 में 5 हजार रुपए का चालान कट सकता है.
आज ही निपटा लें सभी शुभ काम, जानें होलाष्टक में क्या हो सकता है नुकसान
ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली में सामने आया था. ट्रैफिक पुलिस ने कार चलाते समय गूगल मैप यूज करने के लिए चालान काटा था. ड्राइवर ने कहा था कि वो फोन पर बात नहीं कर रहा था तो चालान क्यों? इस पर पुलिस ने उसे बताया था कि मोबाइल होल्डर के बजाय डैश बोर्ड या हाथ में पकड़कर गूगल मैप का इस्तेमाल करना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है. ऐसा करने से ड्राइविंग के दौरान ध्यान कहीं और रहने की आशंका रहती है.
पंचायत चुनाव: लखनऊ की आरक्षण सूची जारी, जानें कहां किस वर्ग को सीट हुई आरक्षित
यदि आप मोबाइल होल्डर में फोन लगाकर गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नियम कानून का उल्लंघन नहीं माना जाएगा. आपको बता दें कि बाइक में मोबाइल होल्डर 200 रुपए और कार में 5 हजार रुपए में लग जाता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो चालान से बच सकते हैं.
अन्य खबरें
इंटरनेट पॉर्न देखा तो UP पुलिस की चेतावनी, कहा- फिर करने पर होगी कार्रवाई
शराब तस्करी की है जानकारी है तो घुमा दीजिए इन नंबरों पर कॉल, जानें
पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा
नवंबर में जिसके साथ की लव मैरिज, महिला ने उसी पति को आखिर क्यों दी मौत की सजा ?