यूपी में गूगल की मदद से खोज सकेंगे रैन बसेरों की लोकेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 7:51 AM IST
  • राज्य के रैन बसेरों की लोकेशन अब गूगल की मदद से खोज सकेंगे. प्रदेश सरकार ने सभी राज्य के सभी रैन बसेरों की लोकेशन गूगल पर अपडेट कर दी है. बेसहारा या किसी अन्य शहर में यात्रा कर रहे लोगों को इससे राहत मिलेंगी. 
रैन बसेरा.( प्रतीकात्मक फोटो )

लखनऊ: राज्य के निर्धन और बेसहारा लोगों को ठड़ से बचाने के लिए राज्य सरकार ने बढ़ा कदम उठाया है. अब प्रदेश भर में बने रैन बसेरों की जानकारी आप आनलाइन पा सकते है. सरकार ने सभी नाइट शेल्टर होम को लोकेशन के साथ गूगल पर अपडेट किया है. सर्दी के समय में आप राज्य के किसी भी शहर में सफर कर रहे है, तो उस शहर के रैन बसेरों की लोकेशन अपने आप अपने मोबाइल पर देख सकते है. राहत आयुक्त संयज गोयल ने बताया है कि इसकी मदद से अपने आस पास के रैन बसेरों की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

जैसे-जैसे सर्दी की सितम बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे राज्य सरकार ने प्रदेश के निवासियों को होने वाली परेशानी समाधान कर दिया है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरत के आधार पर रैन बसेरों की व्यवस्था कराई गई है इसमें स्थाई और अस्थाई रैन बसेरे बनवाए गए हैं. राहत आयुक्त ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सभी रैन बसेरों में कोविड-19 के सभी नियम का पालन किया जा रहा है. जहां पहुंचने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही. साथ ही लोगों को समय-समय पर हेड सेनेटाइिज कराए जा रहें. 

नए साल पर लखनऊ मेयर का शहरवासियों को तोहफा, 31 जनवरी तक बढ़ाई हाउस टैक्स में छूट 

राहत आयुक्त ने बताया कि मौजूदा समय में पूरे राज्य में 1027 शेल्टर होम बनवाए गए हैं. साथ ही बड़े शहर में 25 से 30 शेल्टर होम (रैन बसेरें) बनाए गए है. आपको सभी शेल्टर होम की जानकारी गूगल मैप पर आसानी से मिल जाएगी. प्रदेश सरकार समय-समय कुछ जानकारी को गूगल पर अपडेट कर रही हैं. इस कदम से बेसहारा और बेघर लोगों को सर्दी में बचने के लिए थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद हैं.

मौसम विभाग की चेतावनी- वेस्ट UP में सर्द लहरों के साथ बारिश बढ़ा सकती है ठिठुरन

बीजेपी की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाउंगा: अखिलेश यादव

अखिलेश को कारोना वैक्सीन पर और UP के लोगों को उन पर भरोसा नहीं: केशव प्रसाद मौर्य

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें