गूगल देगा टीचर्स को ट्रेनिंग, तकनीक में माहिर बनेंगे CBSE के शिक्षक, जानें डिटेल

Smart News Team, Last updated: Sat, 20th Mar 2021, 9:11 AM IST
  • गूगल सीबीएसई के टीचरों को टेक्निकल ट्रेनिंग देगा. इसके अंर्तगत गूगल 15 हजार टीचरों को तकनिकी प्रशिक्षण देगा. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्रशिक्षण नोएडा के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को दिया जाएगा.
टीचरों को ट्रेन करेगा गूगल, तकनीकी में शिक्षक होंगे माहिर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ: सीबीएसई ने अपने छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए सीबीएसई और गूगल ने करार किया है. इस करार के तहत् गूगल सीबीएसई के टीचरों को टेक्निकल ट्रेनिंग देगा. इसके अंर्तगत गूगल 15 हजार टीचरों को तकनिकी प्रशिक्षण देगा. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्रशिक्षण नोएडा के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को दिया जाएगा.

सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों को भेजा सर्कुलर

इस संबंध में गूगल से मंजूरी मिलने के बाद सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया है. ऑनलाइन माध्यम से ट्रेनिंग पांच चरणों में आयोजित किया जाएगा. गूगल ने 22 मार्च से शुरू होगा. इस ट्रेनिंग के बाद टीचर अपने स्कूलों के विद्यार्थियों को भी नई डिजिटल तकनीक के बारे जानकारी देंगे और उन्हें ट्रेनिंग देंगे. सीबीएसई के जिला समन्वयक रेणू सिंह ने बताया कि सीबीएसई का सर्कुलर मिला है. 

कोयला घोटाला केस: हाईकोर्ट ने अभियुक्तों की 23 याचिकाएं खारिज की

उसी हिसाब से स्कूलों को निर्देशित किया जायेगा. बोर्ड ने शिक्षकों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए गूगल से करार किया है. सीबीएसई के अनुसार टीचरों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में टेक्निकलाजी का प्रयोग करने आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की वर्चुअल आईडी बन गई है. टीचर उसके माध्यम से गूगल से जुड़कर ट्रेनिंग लेंगे और स्टूडेंट को प्रशिक्षित करेगें.

यूपी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांति से कराने की DM-SP की जिम्मेदारी: EC

 जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब 170 सीबीएसई स्कूल हैं,जिनमें करीब 15 हजार टीचर कार्यरत है और करीब दो लाख से अधिक विद्यार्थी हैं. इससे सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को नई टेक्नोलॉजी सीखने का अवसर मिलेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें