लखनऊ, कानपुर यूनिवर्सिटी में इन पदों पर निकली वैकेंसी, काशी विद्यापीठ में भी होंगी भर्ती

लखनऊ.उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी सहित कानपुर विश्वविद्यालय और वाराणसी विद्दापीठ में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ-साथ नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इन सभी शिक्षण संस्थानों की ओर से भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है. वहीं इन सभी पदों और संस्थानों में आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि, और आवेदन योग्यता को अलग-अलग निर्धारित किया गया है. शिक्षण के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने और भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए ये अच्छा मौका है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सांइस के लिए की जानी है. इन भर्तियों के लिए किये जाने वाले आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है. भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर ऑनलाइन किया जाएगा. आवेदन के लिए 1500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं वाराणसी की महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन विद्यापीठ की आधिकारिक वेबसाइट mgkvp.ac.in पर ऑनलाइन किया जाएगा. इसके लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है.
OP राजभर की UP बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात, 2022 में फिर गठबंधन को रखी ये शर्त
इसके साथ ही कानपुर की छत्रपित शाहू जी महाराज यूनविर्सिटी में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ-साथ निदेशक और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए आवेदन कानपुर विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट kanpuruniversity.org पर ऑनलाइन किया जाएगा. आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है.
अन्य खबरें
Raj Kundra Case:सैलून पहुंच ट्रोल हुईं शमिता शेट्टी,यूजर बोले-स्टाइल में रहने का
आगरा में सड़क की मरम्मत न होने पर वबाग कंपनी के खिलाफ मुकदमा और जुर्माना
CBSE 10th Lucknow Toppers list: हाईस्कूल रिजल्ट में आशुतोष गुप्ता ने किया टॉप